
-चन्द्र प्रकाश शर्मा “चंदू”
कोटा। बांके बिहारी मंदिर समिति की ओर से होली पर गुरुवार को फाग संकीर्तन परिक्रमा निकाली गई। गुरुवार सुबह तलवंडी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई फाग संकीर्तन परिक्रमा को मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, शहर भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन और अन्य अतिथियों ने परिक्रमा को रवाना किया।
समिति के अध्यक्ष राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि परिक्रमा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर 150 से ज्यादा स्वागत द्वार लगाए गए जहां पुष्प वर्षा कर परिक्रमा का जोरदार स्वागत किया गया। परिक्रमा में मंदिर समिति की झांकी के अलावा विभिन्न मंदिर व संस्थाओं की झांकियां भजन मंडलिया परिक्रमा का आकर्षण रही। बैंड वादक दल डीजे और भजन मंडलियों के कलाकार ने भजनों की रसधारा बहाई। परिक्रमा में शहर भर के हजारों महिला पुरुष व बच्चे शामिल हुए।
फाग संकीर्तन परिक्रमा का किया स्वागत
कोटा । घटोत्कच चौराहे पर गुरुवार सुबह कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल शहर कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने फूल बरसा कर परिक्रमा का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता रामेश्वर सुवालका विजय गुप्ता हिमांशु शर्मा आदि ने भी परिक्रमा का फूल बरसाकर स्वागत किया।