
कोटा। राजस्थान की कोचिंग सिटी के दादाबाड़ी क्षेत्र के छोटा चौराहे पर इस वर्ष भी होलिका दहन कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया। चंदू जी की अगुवाई में शानदार झांकियां सजाई गईं और सांस्कृतिक और भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
होली दहन से पूर्व क्षेत्र के स्त्री पुरुषों ने होली की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर एक बडे से पांडाल में होली की भव्य झांकी सजाई गई। झांकी देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। वालंटियर व्यवस्था बनाए रखने में जुटे हुए थे।
दूसरी ओर भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा था जिसमें श्रद्धालु श्याम बाबा के दरबार में मत्था टेकने के अलावा भजनों का आनंद ले रहे थे। व्यवस्था इस तरह की गई थी कि जिस जगह श्याम बाबा की ज्योत प्रज्जवलित हो रही थी वहां भीड जमा नहीं हो। लोग अपनी बारी का इंतजार कर ज्योत के दर्शन कर रहे थे। कलाकारों ने संगीत की धुन पर आकर्षक भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।