जेईई-मेन की आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवम्बर को

iit

– टूट सकता है गत वर्ष के रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड

– ओबीसी-ईडब्ल्यूएस कैटेगरी स्टूडेंट्स को आवेदन के लिए दिया विकल्प

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन की आवेदन प्रक्रिया जारी है। अंतिम तिथि नजदीक आने के साथ ही आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। अनुमान के अनुसार इस वर्ष गत वर्ष से अधिक विद्यार्थी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि अंतिम तिथि 22 नवम्बर है और अब तक करीब 11.50 लाख विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। गत वर्ष यह संख्या 12 लाख 21 हजार 764 थी। ये रिकॉर्ड इस बार तोडा जा सकता है। इसके साथ ही एनटीए की ओर से एफएक्यू एवं करेक्शन विंडो का समय भी जारी कर दिया गया है। 26 व 27 नवम्बर को आवेदन में करेक्शन किए जा सकेंगे।

आहूजा ने बताया कि एनटीए की ओर से जारी किए गए एफएक्यू में 35 सवालों के जवाब दिए गए हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण कैटेगरी संबंधित आवेदकों के लिए विकल्प दिखाया गया है, जिन विद्यार्थियों के कैटेगरी दस्तावेज तैयार नहीं हुए हैं, वे कैटेगरी के सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने पर मिली रिसिप्ट पर दिए गए एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नम्बर, आवेदन की तिथि एवं जारी करने वाले अधिकारी का नाम लिखकर आवेदन कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावों के चलते विद्यार्थियों को आवेदन में परेशानी आ रही है। इसके अलावा ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के कैटेगरी सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक औपचारिकताएं भी विद्यार्थियों के लिए परेशानी बना हुआ है। महाराष्ट्र और झारखंड में तो विद्यार्थी अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं ताकि सर्टिफिकेट बनाए जा सकें। इसके अलावा कई विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने सीबीएसई में अपग्रेडेशन के लिए एप्लाई किया था, रिजल्ट में अंक बढ़ गए हैं लेकिन स्कूल्स में मार्कशीट नहीं आई है। ये भी चाहते हैं कि अंतिम तिथि बढ़ाई जाए।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments