
-एलन पेपर एनालिसिस जेईई मेन अप्रैल 2025
-डॉ. बृजेश माहेश्वरी, निदेशक, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड
कोटा. बीई-बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के दूसरेे सेशन जेईई मेन-अप्रैल 2025 की चौथे दिन की परीक्षा सोमवार को हुई। परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड पर हुई। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स के फीडबैक के आधार पर पेपर का एनालिसिस किया गया है। विद्यार्थियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौथे दिन मैथ्स का पेपर मध्यम लेकिन लेन्दी रहा। जबकि फिजिक्स आसान व कैमेस्ट्री के के पेपर का स्तर मध्यम रहा। कैमेस्ट्री के पेपर में स्टेटमेंट के प्रश्न ज्यादा पूछे गए।
कैमेस्ट्री
सुबह की पारी में कैमेस्ट्री के पेपर का स्तर मध्यम रहा एवं स्टेटमेंट के प्रश्न ज्यादा पूछे गए। इनऑर्गेनिक कैम्ेस्ट्री से 33, ऑर्गेनिक से 29 एवं फिजीकल कैमेस्ट्री से 38 प्रतिशत प्रश्न पूछे गए। फिजीकल कैमेस्ट्री में एटोमिक स्ट्रक्चर से दो सवाल पूछे गए। जबकि मोल कंसेप्ट, लिक्विड सॉल्युशन, केमिकल काइनेटिक्स, थर्मोडाइनेमिक्स, आयोनिक इक्विलीब्रीयम एवं इलेक्ट्रो कैमेस्ट्री से एक-एक सवाल पूछा गया। ऑर्गेनिक कैमेस्ट्री में एल्कोहल ईथर, ऑक्सीडेशन ऑफ आर्गेनिक कम्पाउंड, कार्बोक्सिलिक एसिड एवं डेरिवेटिव्स, बॉयोमोलीक्यूल्स, आईओपीएसी नोमन क्लेचर एवं प्रेक्टिकल आर्गेनिक कैमेस्ट्री से एक-एक प्रश्न पूछा गया। इनऑर्गेनिक में कॉर्डिनेशन कम्पांउड, सॉल्ट एनालिसिस एवं डी ब्लॉक से दो-दो प्रश्न जबकि पी ब्लॉक, केमिकल बाउंडिंग से एक-एक प्रश्न पूछा गया।
फिजिक्स
पेपर आसान रहा। सुबह की पारी के पेपर में इलेक्ट्रोमैग्नेटिज्म से 28 प्रतिशत, एसएचएम व मॉडर्न फिजिक्स से आठ-आठ पार्टिकल डाइनेमिक्स से 20, ज्योमेट्रिकल ऑप्टिक्स से 12, हीट एंड थर्मोडाइनेमिक्स से 16 एवं अन्य से दो प्रतिशत प्रश्न पूछे गए। एलास्टिसिटी हीट एंड थर्मोडाइनेमिक्स से चार प्रश्न, अल्टरनेटिंग करंट व ज्योमेट्रिकल ऑप्टिक्स से तीन-तीन प्रश्न, मॉडर्न फिजिक्स, मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ करंट और मैग्नेटिज्म से दो-दो प्रश्न पूछे गए। जबकि यूनिट एंड डाईमेंशन, बेसिक मैथेमेटिक्स एवं वेक्टर्स, न्यूटन लॉ ऑफ मोशन एंड फिक्शन, काइनेमेटिक्स, सेंटर ऑफ मॉस, मूमेन्टम एंड कॉलिजन, रोटेशनल डाइनेमेक्सि, इलेक्ट्रो स्टेटिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी, साउंड वेव्ज, इलेक्ट्रो मैग्नेटिक वेव्ज एंड वेव ऑप्टिक्स एवं सेमीकंडक्टर से एक-एक प्रश्न पूछा गया।
मैथ्स
सुबह की पारी में मैथ्स का पेपर का स्तर मध्यम लेकिन लेन्दी रहा। ऐसे में पेपर सॉल्व करने में समय लगा। एलजेब्रा से 40 प्रतिशत, वेक्टर थ्री डी से 12 प्रतिशत, कोऑर्डिनेट्स से 16, कैलकुलस से 28 प्रतिशत, ट्रिग्नोमेट्री से चार प्रतिशत प्रश्न पूछे गए।