हिन्दू कॉलेज के निशांत सिंह का राष्ट्रीय शिविर में चयन 

whatsapp image 2025 03 21 at 17.16.12

दिल्ली। राष्ट्रीय सेवा योजना ने हमेशा से सेवा को ही मानवता का आधार माना है , हर वर्ष हिन्दू कॉलेज से विभिन्न छात्रों का चयन सेवा शिविरों में होता आ रहा है , इस वर्ष भी हिन्दू कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं कोषाध्यक्ष निशांत सिंह का चयन राष्ट्रीय  शिविर में हुआ है। वे एक सप्ताह के इस शिविर में भाग लेने के लिए हिसार में स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में रहेंगे इस शिविर में रहते हुए वे विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। शिविर में जाने के लिए उन्हें विदाई देते हुए प्राचार्य प्रो अंजू श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं दीं और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य न केवल समाज सेवा है अपितु युवाओं को सदाचार तथा अनुशासन के प्रति प्रेरित और तैयार करना है। प्रो श्रीवास्तव ने कहा कि महाविद्यालय से पूर्व में भी ऐसे शिविरों में विद्यार्थियों की भागीदारी सदैव उपयोगी रही है और इससे विद्यार्थियों के लिए नए अनुभव मिले हैं। निशांत को शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्य प्रो श्रीवास्तव ने कहा कि देश को युवाओं से सबसे अधिक उम्मीद होती है और युवाओं में नेतृत्व विकास और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने का यह अत्यंत आवश्यक अवसर है , भारत के युवा ही विकसित भारत के वाहक है तथा युवा शक्ति को एक सही दिशा देना राष्ट्रीय सेवा योजना की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लव ने बताया कि भारत सरकार के खेल और युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित इस शिविर में किसी विद्यार्थी स्वयं सेवक का चयन होना गौरवपूर्ण है। राष्ट्रीय सेवा योजना की हिन्दू कॉलेज इकाई ने हमेशा से ही शिविरों के प्रति सकारात्मता दिखाई है, निशांत का इस शिविर में चयन अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का माध्यम होगा। उन्होंने हिन्दू कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लिए इसे उपलब्धिपूर्ण बताया।निशांत ने इस बात पर प्रसन्नता जताई और कहा कि अपने प्रारंभिक शिक्षा करते वक्त लखनऊ में वे विभिन्न सेवा शिविरों में हिस्सा लेते थे परन्तु राष्ट्रीय स्तर की शिविर का हिस्सा बनना उनके लिए बहुत ही गौरव की बात है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments