आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग-2023
– टॉप-20 पर्सेन्टाइल और ओरिजनल मार्कशीट नहीं होने से आई परेशानी
कोटा. देश के आईआईटी-एनआईटी सहित 116 इंजीनियरिंग संस्थानों प्रवेश प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों के सामने नया संकट आ गया है। जोसा काउंसलिंग के प्रथम सीट आवंटन के साथ ही हजारों विद्यार्थी ऐसे सामने आ रहे हैं, जिन्हें कॉलेज तो मिल गया है लेकिन उनके पास संबंधित बोर्ड की ओरिजनल मार्कशीट नहीं होने के कारण वैरिफिकेशन में एडमिशन अटक गया है। हालांकि जोसा काउंसलिंग की ऑनलाइन रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 4 जुलाई शाम 5 बजे तक है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के सामने जोसा काउंसलिंग की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में परेशानियां रही है। इसमें दो बड़े कारण विद्यार्थी बता रहे हैं। पहला है जिसमें 12वीं की संबंधित बोर्ड की टॉप-20 पर्सेन्टाइल जारी नहीं होने के कारण विद्यार्थी प्रवेश की बोर्ड प्राप्तांकों की पात्रता को लेकर असमंजस में हैं, जिन विद्यार्थियों के बोर्ड में 75 प्रतिशत अंक नहीं हैं, और उन्हें सीट आवंटित हो गई है, वे विद्यार्थी टॉप-20 पर्सेन्टाइल स्कोर का इंतजार कर रहे हैं। इस वर्ष तीन वर्षों के बाद आईआईटी, एनआईटी व ट्रिपलआईटी में प्रवेश के लिए 75 प्रतिशत या टॉप-20 पर्सेन्टाइल में शामिल होने की बोर्ड पात्रता रखी गई है। कुछ विद्यार्थियों को अपेक्षा है कि बोर्ड में टॉप-20 पर्सेन्टाइल स्कोर से वे पात्रता पूरी कर लेंगे, फिलहाल इन विद्यार्थियों के प्रवेश पर संकट है।
आहूजा ने बताया कि इसके अलावा विद्यार्थी लगातार 12वीं बोर्ड की मार्कशीट जारी नहीं होने की समस्या से जूझ रहे हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के समय मार्कशीट मांगी जा रही है, बोर्ड द्वारा मार्कशीट जारी नहीं होने की स्थिति में इंटरनेट की मार्कशीट मान्य नहीं हो रही है और प्रवेश अटका दिया गया है। विद्यार्थियों ने संबंधित बोर्ड से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द मार्कशीट जारी की जाए, ताकि एडमिशन सुनिश्चित हो सके। इस विसंगति में राजस्थान सहित देश के कई बड़े बोर्ड शामिल हैं।
—
इन बोर्ड्स की टॉप-20 पर्सेन्टाइल शेष
आहूजा ने बताया कि देश में एनआईटी, ट्रिपलआईटी में एडमिशन के लिए तीन बड़े बोर्ड राजस्थान, पश्चिम बंगाल, ओपन स्कूल बोर्ड की टॉप-20 पर्सेन्टाइल स्कोर जारी नहीं हुआ है। वहीं आईआईटी में एडमिशन के लिए 21 बोर्ड में एएमयू, बनस्थली, कैम्ब्रिज, छत्तीसगढ़, दयालबाग, जम्मू-कश्मीर, जामिया, कर्नाटक, केरला, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, मिजोरम, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल राजस्थान, पश्चिम बंगाल आदि बोर्ड शामिल हैं, जिनकी टॉप-20 पर्सेन्टाइल जारी नहीं की गई है।
—
ऐसे में क्या करें विद्यार्थी
ऐसे विद्यार्थी जिनकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन में उपरोक्त परेशानी आ रही है। वे वेबसाइट पर जारी किए गए संबंधित आवंटित कॉलेजों के रिपोर्टिंग ऑफिसर्स से ई-मेल एवं दिए गए फोन नम्बर पर संपर्क करें।
—
अंडरटेकिंग का फार्मेट जारी
ऐसे विद्यार्थी जिन्होने जेईई मेन व एडवांस आवेदन के दौरान अपनी कैटेगिरी ओबीसी व ईडब्ल्यूएस भरी हुई है लेकिन विद्यार्थी 1 अप्रैल 2023 के बाद का प्रमाण पत्र देने के लिए सक्षम नहीं है, तो उन्हें जनरल कैटेगिरी में जाने के लिए उन्हें जारी किए गए अंडरटेकिंग को भरकर कैटेगिरी सर्टिफिकेट कॉलम में अपलोड करना होगा। इन विद्यार्थियों की आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी एवं इन्हें काउंसलिंग में आगे के राउण्ड में जनरल कैटेगिरी से सीट प्राप्त की जाएगी। अंडरटेकिंग का फॉर्मेट वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। एससी-एसटी के विद्यार्थियों को भी अंडरटेकिंग देनी होगी।