एनटीए ने जारी की एडवाइजरी, ऑरिजनल आईडी प्रूफ से ही मिलेगा प्रवेश

jee 00

-जेईई-मेन परीक्षा  22 जनवरी से

-पहले दिन बीई-बीटेक की परीक्षा

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के जनवरी सेशन के लिए मंगलवार को एनटीए की ओर से एडवाइजरी एवं दिशानिर्देश जारी कर दी गई। परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होगी। देश-विदेश के 331 परीक्षा शहरों में यह परीक्षा 22 से 30 जनवरी के मध्य 11 शिफ्टों में होगी। इस वर्ष जेईई-मेन के पहले सेशन में इतिहास में सर्वाधिक 13 लाख 95 हजार आवेदन हुए हैं यानी प्रत्येक दिन करीब दो लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एनटीए द्वारा जारी की गई एडवाइजरी एवं दिशानिर्देशों में विद्यार्थियों को परीक्षा सेंटर पर समयानुसार दिए गए रिपोर्टिंग समय पर पहुंचना है। परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को दिए गए प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में स्वयं के बांये हाथ का अंगूठा का निशान एवं फोटो लगाकर ले जाना होगा। विद्यार्थी को इस प्रारूप में स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केन्द्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे। विद्यार्थियों को आवंटित सीट पर सबसे पहले लॉगइन कर महत्वपूर्ण दिशानिर्देश पढ़ने होंगे, साथ ही कम्प्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध परीक्षा का माध्यम चेक करना होगा। दिशा निर्देश के अनुसार दिव्यांग विद्यार्थियों को स्क्राइब एवं परीक्षा में एक घंटा अतिरिक्त दिया जाएगा।
—-
मोबाइल में आईडी एवं फोटो कॉपी मान्य नहीं
आहूजा के अनुसार विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सेल्फ डिक्लेरेशन भरे हुए प्रवेश पत्र के साथ ऑरिजनल आधार कार्ड या कोई अन्य आइडी प्रूफ, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, पानी की बोतल साथ में लानी होगी। मोबाइल फोन में आईडी की फोटो या आईडी की फॉटो कॉपी मान्य नहीं होगी। इसके अलावा विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट, जोमेक्ट्रि बॉक्स, पर्स, स्टेशनरी, मोबाइल फोन, ईयर फोन, कैलकूलेटर, लॉगटेबल साथ लाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी। विद्यार्थियों को प्रत्येक बायोब्रेक में जाते एवं आते समय बायो मेट्रिक एवं मेटल डिटेक्टर द्वारा जांच की जाएगी।

रफ कार्य की शीट लौटानी होगी
आहूजा के अनुसार विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर रफ कार्य हेतु रफ शीट उपलब्ध करवाई जाएगी, जिस पर विद्यार्थी को रोल नम्बर एवं नाम लिखकर परीक्षा समाप्त होने पर पर्यवेक्षक को लौटाना होगा। साथ ही विद्यार्थी को परीक्षा समाप्त होने पर प्रवेश पत्र एवं सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म को भी दिए गए नियत स्थान पर छोड़ना होगा, अन्यथा उनका रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा।

नॉन अदर कैंडिडेट को देना होगा डिक्लेरेशन
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने आवेदन के दौरान आईडेंडिटी वैरिफिकेशन में आधार कार्ड नहीं दिया है, उन्हें प्रवेश पत्र में दिए गए नॉन आधार डिक्लेरेशन को भरकर परीक्षा केन्द्र पर एनटीए कॉर्डिनेटर से मिलकर वैरिफाई करवाना होगा। इन विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घंटा पूर्व रिपोर्ट करने को कहा गया है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments