
-जेईई-मेन परीक्षा का पहला दिन
-नितिन विजय-
(मोशन कोटा के फाउंडर और सीईओ)
कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-एनटीए की ओर से बी-टेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश-के लिए मंगलवार को 2-शिफ्ट में हुई प्रवेश-परीक्षा जेईई-मेन के पहले दिन ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के कुछ सवालों ने जहां विद्यार्थियों को उलझाया, वहीं फिजिक्स का पेपर एवरेज लेकिन मैथमेटिक्स का लेवल हमेशा की तरह लेंदी रहा।
आज के जेईई पेपर के लिए उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों के अनुसार परीक्षा का समग्र कठिनाई स्तर मध्यम था। गणित का सेक्शन लंबा और कठिन था, जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री का सेक्शन मध्यम रूप से आसान था। केमिस्ट्री में फिजिकल की तुलना में ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक का वेटेज ज्यादा था। फिजिकल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में न्यूमेरिकल बेस्ड क्वेश्चन ज्यादा थे। वेक्टर 3डी से चार प्रश्न पूछे गए थे, जबकि गणित रीजनिंग से एक प्रश्न। फिजिक्स में सेमी कंडक्टर, पीओसी, ईएम वेव्स से सवाल पूछे गए थे।
पूर्व-घोषित पैटर्न के आधार पर प्रश्न-पत्र में 300अंक के कुल 90 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे गए। फिजिक्स,केमिस्ट्री तथा मैथमेटिक्स प्रत्येक विषय से 30-30 प्रश्न थे। प्रत्येक विषय में 20-प्रश्न वस्तुनिष्ठ तथा 10-प्रश्न न्यूमैरिक-रेस्पांस के थे, न्यूमैरिक-रेस्पांस टाइप के 10-प्रश्नों में से कोई 5- प्रश्न हल करने थे। सभी प्रश्नों में सही जवाब के लिए +4 और गलत जवाब के लिए -1 नेगेटिव मार्किंग रही।
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने परीक्षा केंद्र से बाहर आए विद्यार्थियों से बात की।
24 जनवरी को प्रातः कालीन शिफ्ट के प्रश्न-पत्र में फिजिक्स एवं केमिस्ट्री के अधिकतर-प्रश्न फेक्ट तथा फार्मूला बेस्ड रहे। फिजिक्स में मॉडर्न-फिजिक्स, थर्मोडायनेमिक्स तथा इलेक्ट्रोडायनेमिक्स से काफी प्रश्न पूछे गए। मॉडर्न फिजिक्स में एटॉमिक-स्ट्रक्चर, रेडियोएक्टिविटी तथा फोटो इलेक्ट्रिक इफेक्ट पर प्रश्न पूछे गए। हीट एवं थर्मोडायनेमिक्स से थर्मल-एक्सपेंशन तथा फर्स्ट-लॉ ऑफ थर्मोडायनेमिक्स पर स्तरीय प्रश्न पूछे गए। इलेक्ट्रोडायनेमिक्स से करंट-इलेक्ट्रिसिटी में कांबीनेशन ऑफ रेजिस्टेंस तथा अल्टरनेटिंग करंट से आरएलसी सर्किट के ‘क्वालिटी-फैक्टर’ से सवाल पूछे गए। यूनिट्स एंड डाइमेंशंस से कालम-मैचिंग का एक स्तरीय प्रश्न भी पूछा गया।
केमिस्ट्री में केमिकल-काइनेटिक्स, इलेक्ट्रो-केमिस्ट्री तथा सॉल्यूशंस से सवाल पूछे गए। फिजिकल केमिस्ट्री में केमिकल-काइनेटिक्स से हाफ-लाइफ, सोलूशन्स से कोलिगेटिव-प्रॉपर्टी ‘डिप्रैशन इन फ्रीजिंग प्वाइंट’, केमिकल बॉन्डिंग, कोऑर्डिनेशन कंपाउंड तथा बायोमोलीक्यूलस से भी प्रश्न पूछे गए। ऑर्गेनिक-केमिस्ट्री से संबंधित प्रश्नों के बारे में विद्यार्थी विस्तार से नहीं बता पाए।
मैथमेटिक्स में अलजेब्रा,कैलकुलस, कोऑर्डिनेट-ज्योमेट्री तथा वेक्टर-3डी सभी भागों से पूछे गए। गणित का प्रश्नपत्र परंपरागत तौर पर डिफिकल्ट एवं लैंदी रहा। विद्यार्थियों ने यहां समय की कमी महसूस की। मैथमेटिक्स के प्रश्न-पत्र में कांपलेक्स-नंबर, क्वाड्रेटिक-इक्वेशंस, अलजेब्रा, कैलकुलस, कोऑर्डिनेट-ज्योमेट्री तथा वेक्टर-3डी आदि भागों से प्रश्न पूछे गए।