
कोटा। 15 अप्रेल को विश्व कला दिवस के उपलक्ष्य में कोटा कला दीर्घा (Art gallery) में उभरते हुए युवा चित्रकार दिलदार कुरेशी की चित्र प्रदर्शनी प्रारम्भ होगी।
कला प्रदर्शनी में 200 वर्ष पूर्व से लेकर वर्तमान समय के लघुचित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रतिवर्ष 15 अप्रैल को विश्वकला दिवस के रूप मे ललित कलाओं का उत्सव मनाया जाता है। दुनियाभर में रचनात्मकता के प्रति जागरूकता को बढावा दिया जाता है।

पूर्व चित्रकार ए एच जैदी के अनुसार प्रदर्शनी का उद्घाटन 15 अप्रैल को सुबह 10:00 AM को किया जाएगा। इस अवसर पर 10 दिवसीय कार्यशाला का भी शुभारंभ होगा। यह कार्यशाला 15 से 25 अ्प्रेल तक शाम को 4 – 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला के अन्दर कोटा-बून्दी चित्रशैली की बारीकियों को सिखाया और उसकेि बारे में जानकारी दी जाएगी। यह कार्यशाला चित्रकार मो०वसीम और दिलदार कुरैशी के सानिध्य में आयोजित की जाएगी। इससे पूर्व चित्रकार दिलदार कुरैशी – कोटा आर्टस कॉलेज, कोटा विश्वविद्यालय, कैन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और मेयो गर्ल्स कॉलेज, अजमेर तक हाड़ोती शैली की बारीकियों के बारे में बता चुके हैं। प्रदर्शनी की सहयोगी संस्था राजस्थान कला अकादमी और कोटा हेरिटेज सोसायटी होगी।