
कोटा। प्रतीक दाधीच को जी. डी. गोयंका विश्वविद्यालय, गुरुग्राम ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। कोटा प्रतीक दाधीच ने An Empirical Analysis of Defining Framework of Quality of Higher Education in India with special Reference to Rajasthan के विषय पर शोध पत्र पेश किया। उस पर उन्हें पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने डॉ. करीना भाटिया कक्कड के मार्गदर्शन में शोध किया।
Advertisement