जेईई-मेन अप्रैल की फाइनल आंसर की जारी

jee 00

JEE Main Result Update

-एनटीए ने 11 सवालों के जवाबों में किया बदलाव

– एक प्रश्न ड्रॉप किया, मिलेंगे बोनस अंक, 4 सवालों के 2-2 जवाब के ऑप्शन्स दिए, 6 सवालों के जवाब बदले

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी की गई जेईई-मेन अप्रैल सेशन की फाइनल आंसर की में 11 सवालों के जवाबों में बदलाव किया गया है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के एक्सपर्ट्स के अनुसार एनटीए द्वारा जारी की गई आंसर-की का अध्ययन करने के बाद 11 सवालों के जवाब बदले हुए मिले हैं। इसमें एक सवाल को ड्रॉप किया गया है, जिसके बोनस अंक दिए जाएंगे। वहीं 4 सवालों के जवाबों में दो-दो विकल्प लिए गए हैं। इसके साथ ही 6 सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब बदले गए हैं।

एलन के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि अध्ययन के अनुसार 3 अप्रैल को मॉर्निग शिफ्ट में हुई परीक्षा में फीजिक्स के एक सवाल को ड्रॉप किया गया है। इसके साथ 3 अप्रैल को ही इवनिंग शिफ्ट के मैथ्स के पेपर तथा 4 अप्रैल के मॉर्निग शिफ्ट के फिजिक्स के दो सवालों तथा 8 अप्रैल इवनिंग शिफ्ट को कैमेस्ट्री पेपर के एक सवाल में दो-दो आंसर दिए गए हैं।

इसी तरह 2 अप्रैल मार्निंग शिफ्ट में मैथ्स, 3 अप्रैल मॉर्निंग शिफ्ट में फिजिक्स और केमेस्ट्री, 4 अप्रैल को इवनिंग शिफ्ट में फिजिक्स, 7 अप्रैल को मॉर्निंग शिफ्ट में मैथ्स और फिजिक्स के एक-एक सवाल के जवाब बदले गए हैं।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments