ब्रिक्स प्रोजेक्ट में दो वर्ष के लिए भारत से कोटा विश्वविद्यालय ऑफिसियल पार्टनर

कोटा यूनिवर्सिटी की इंटरनेशनल ब्रिक्स प्रोजेक्ट में भागीदारी एक सहरानीय कदम - प्रो नीलिमा सिंह

bricks 1

कोटा। बीआरआईसीएस परियोजना के लिए वाणिज्य और प्रबंधन विभाग कोटा विश्वविद्यालय की विभागाध्यक्ष डॉ अनुकृति शर्मा का चयन हुआ। उन्होंने इस साल के लिए मेजबान देश दक्षिण अफ्रीका को प्रस्ताव सौंपा। ब्रिक्स प्रोजेक्ट के तहत उन्हें दक्षिण अफ्रीका के डरबन टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से फंडिंग सपोर्ट मिलेगा।

डॉ अनुकति शर्मा

ब्रिक्स दुनिया की प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं, जैसे ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के शक्तिशाली समूह है। ब्रिक्स का उद्देश्य शांति, सुरक्षा, विकास और सहयोग को बढ़ावा देना है। कोटा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा सिंह ने कोटा यूनिवर्सिटी की इंटरनेशनल ब्रिक्स प्रोजेक्ट में भागीदारी को एक सहरानीय कदम बताया जो कि न केवल कोटा यूनिवर्सिटी की फैकल्टी के लिए बल्कि स्टूडेंट्स के लिए भी लाभप्रद होगा।

bricks

डॉ अनुकृति शर्मा को ब्रिक्स 2.0 परियोजना के आधिकारिक संरक्षक के रूप में चुना गया है। इस परियोजना का शीर्षक ब्रिक्स देशों में आजीविका की वृद्धि और स्थिरता, सामाजिक न्याय, शासन, बहुपक्षवाद में ज्ञान साझा करना है। इस परियोजना में सभी ब्रिक्स देशों, ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की भागीदारी शामिल है। प्रस्ताव राष्ट्रीय मानविकी और सामाजिक विज्ञान संस्थान, दक्षिण अफ्रीका को प्रस्तुत किया गया था। इस परियोजना के तहत पांचों देश संगोष्ठी, कार्यशालाएं, पुस्तकें प्रकाशन और जर्नल लेख और नीति प्रारूप निर्माण करेंगे। अनुदान अपेक्षित परिणाम लगभग 20 मास्टर्स और 20 डॉक्टरेट छात्रों की क्षमता निर्माण, फील्डवर्क अनुसंधान, ब्रिक्स ग्रीष्मकालीन स्कूल आयोजित करना है। अनुदान वित्त डरबन प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा और उसके माध्यम से एकमात्र प्रशासन के लिए होगा।
ब्राजील, रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों ने 2023 में ब्रिक्स की अध्यक्षता के लिए और पंद्रहवीं शिखर सम्मेलन आयोजित करने के लिए दक्षिण अफ्रीका को अपना पूर्ण समर्थन दिया।

bricks 2

मानविकी और सामाजिक विज्ञान के लिए राष्ट्रीय संस्थान (एनआईएचएस) और दक्षिण अफ्रीकी ब्रिक्स थिंक टैंक (एसएबीटीटी) ने ब्रिक्स अनुसंधान अनुदान के लिए आवेदन करने के लिए दक्षिण अफ्रीकी विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों के शोधकर्ताओं को आमंत्रित किया। ब्रिक्स अनुसंधान और शिक्षण पहल का उद्देश्य शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों को विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करना और पहचान किए गए ब्रिक्स विषयगत क्षेत्रों में साक्ष्य-आधारित नीतिगत सिफारिशें उत्पन्न करना है। इसके तहत डॉ अनुकृति शर्मा को आमंत्रित किया गया था. उनका चयन उनके शोध कार्य और प्रस्तावित प्रोजेक्ट प्रोप्सल के आधार पर हुआ। अपने प्रोजेक्ट प्रोप्सल को डॉ शर्मा ने पिछले सात महीनो में वर्चुअल मोड से सभी ब्रिक्स देशो के प्रतिनिधियों के सामने रखा।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments