
-एनआईटी-ट्रिपलआईटी सीएसएबी काउंसलिंग 2024
कोटा। देश के एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 98 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की जोसा काउंसलिंग के बाद खाली रही सीटों के लिए सीएसएबी द्वारा दो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग 31 जुलाई से 14 अगस्त के मध्य हो रही है। जिसका रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग 31 जुलाई सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होगी
च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 3 अगस्त शाम 5 बजे तक है।
——-
यह रहेगी काउंसलिंग प्रक्रिया
एक्सपर्ट अमित आहूजा के बताया स्टूडेंट्स को सीएसएबी काउंसलिंग में अपना रेगसिट्रेशन कर पार्टिसिपेशन फीस का भुगतान कर च्वाइस फिलिंग करनी होगी । ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी भी सीट का आवंटन नहीं हुआ है या फिर अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं है,वे एनआईटी, ट्रिपलआईटी की खाली सीटों के लिए दो राउण्ड में करवाई जा रही सीएसएबी काउंसलिंग में अवश्य भाग लेवें। इस काउंसलिंग में भाग लेने वाले ऐसे स्टूडेंट्स जो जोसा काउंसलिंग में अपनी आवंटित एनआईटी-ट्रिपलआईटी सीट को आंशिक प्रवेश फीस जमाकर कर सुरक्षित रखते हुए सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं,तो इन्हे सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए 5 हजार रुपए पार्टिसिपेशन फीस जमा करानी होगी। इसके अतिरिक्त ऐसे स्टूडेंट्स जो जोसा काउंसलिंग में अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं है, वे भी अपनी आवंटित सीट को विड्रॉल एवं कैंसिल कर सीएसएबी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। इन विद्यार्थियों को भी पार्टिसिपेशन फीस 17 हजार रुपए ही जमा करानी होगी। परन्तु वे विद्यार्थी जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी भी सीट का आवंटन नहीं हुआ है, उन्हें सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पूरी पार्टिसिपेशन फीस 45 हज़ार रपये जमा करानी होगी। इन सभी विद्यार्थियों को सीएसएबी काउंसलिंग में पुनः सारे कॉलेज ब्रांचेस की च्वाइसेज को भरना होगा।
——-
खाली सीटों केवल अनुमानित, ना हो कन्फूस
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा के बताया की देर रात तक एनआईटी-ट्रिपलआईटी की खाली रही सीटों को जारी नहीं किया गया जबकि सीटे जारी करने का समय 30 जुलाई सुबह 10 बजे था सीएसएबी स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग की च्वाइस फिलिंग में स्टूडेंट्स अपनी रूचि के अनुसार ज्यादा से ज्यादा काॅलेजज च्वाइसेज को भरें, क्योंकि वेबसाइट पर जारी सीट मैट्रिक्स केवल अनुमानित है, इससे अधिक सीटों के भी खाली रहने की भी संभावना है। साथ ही स्टूडेंट्स जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी भी काॅलेज सीट का आवंटन हुआ था, यदि वो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं और उन्हें अपनी मिली हुई सीट से बेहतर काॅलेज सीट ना मिलने पर उनकी जोसा काउंसलिंग में आवंटित काॅलेज सीट ही पुनः आवंटित कर दी जाएगी। ऐसे में इन स्टूडेंट्स को केवल उन्ही कॉलेज ब्रांचेज को अपनी प्राथमिकता सूचि में रखकर भरना चाहिए जो उनकी पूर्व में मिली जोसा कॉलेज सीट से बेहतर हो क्यकि यदि उन्हें सीएसएबी काउंसलिंग में नयी कॉलेज ब्रांच का आवंटन होता है तो उनकी पूर्व की जोसा सीट केन्सिल कर दी जाएगी एवं नयी मिली कॉलेज सीट ही फाइनल मानी जाएगी।