राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में स्त्री विमर्श के विविध आयाम पर परिचर्चा आयोजित

whatsapp image 2023 03 08 at 14.55.48

कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में स्त्री विमर्श के विविध आयाम को लेकर एक परिचर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सीमा सोरल ने की।प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ अनिता वर्मा ने परिचर्चा का संयोजन करते हुए कहा ‘आज का दिन महिला शक्ति को समर्पित है। इस दिन का प्रमुख उद्देश्य समाज में महिलाओं को बराबरी का हक़ दिलवाना है। आज परिवेश बदला है परिवर्तन आया है। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ सोरल ने कहा ”इस वर्ष की थीम लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रोद्योगिकी पर आधारित है। आज महिलाएं खेल,शिक्षा,उद्योग,संगीत, सर्विस, घर सब जगह अपनी प्रतिभा और कोशल का लोहा मनवा रही है।

whatsapp image 2023 03 08 at 14.55.50

इस अवसर पर परिचर्चा में डॉ मनोरंजन सिंह, डॉ एच एन कोली, डॉ विवेक शंकर,अमिताभ वासु, डॉ जया, डॉ दीपा,डॉ सीमा चौहान, डॉ सीमा चतुर्वेदी, डॉ हिमा गुप्ता, डॉ पूनम मैनी, डॉ विनीता राय, डॉ जतिंदर कोहली ने भाग लिया। चर्चा में महिला शिक्षा अवसर स्वतंत्रता समानता पर विविध उद्धरणों के साथ सार्थक परिचर्चा हुई। परिचर्चा में सार्थक चिंतन और विचार निकल कर आए। मानसिकता बदलें आज स्त्री संभावनाओं का भंडार होती है। उसमें सृजन की स्वाभाविक शक्ति और सामर्थ्य होती है। वह विपरीत परिस्थितियों में भी व्यवस्थित हो जाती है।स्त्री अपनी शक्ति को पहचाने और अपने भीतर छिपी ऊर्जा का सदुपयोग करे। परिचर्चा में खेल जगत, संगीत, उद्योग जगत की विशिष्ट महिलाओं के सहयोग और नेतृत्व की चर्चा की गई। इस अवसर पर संकाय सदस्य उपस्थित रहे। सबने खुलकर अपने विचार साझा किए। प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ अनिता वर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments