सीबीएसई 12वीं कक्षा के इम्प्रूवमेंट आवेदन 9 सितम्बर से

-आईआईटी एनआईटी प्रवेश पात्रता के चलते बढ़ेंगे इम्प्रूवमेंट देने वाले स्टूडेंट्स

कोटा. देश के सबसे बड़े बोर्ड सीबीएसई जिसके सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स किसी भी कम्पटीशन परीक्षा में बैठते है इसके मार्क्स इम्प्रूवमेंट के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 सितम्बर से प्रारम्भ हो रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक रखी गयी है।
—-
यह रहेगी आवेदन प्रक्रिया
एलन करियर इंस्टीट्यूट के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जो विद्यार्थी इम्प्रुवमेंट के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सीबीएसई की वेबसाइट पर दिए गए प्राइवेट कैंडिडेट लॉगिन पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए यदि विद्यार्थी सभी पांचों विषयों में इम्प्रूवमेंट करना चाहता है तो 1600 रुपए शुल्क, साथ ही यदि वह एक या एक से अधिक विषय में इम्पू्रवमेंट देना चाहता है तो प्रति सब्जेक्ट 320 रुपए परीक्षा शुल्क जमा करवाना होगा। सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन विद्यार्थियों की परीक्षा फरवरी, मार्च व अप्रेल 2026 में प्रस्तावित मेन परीक्षाओं के साथ आयोजित की जाएगी।
—-
इस वर्ष बढ़ेगी इम्प्रोवीमेंट स्टूडेंट्स की संख्या
एक्सपर्ट आहूजा ने बताया की हर वर्ष जेईई एडवांस्ड और जेईई मेन देने वाले सबसे ज्यादा स्टूडनेट सीबीएसई बोर्ड के ही होते है गत कुछ वर्षो में 2020 से 2022 में आईआईटी एनआईटी में प्रवेश ले किये बोर्ड अंकों की पात्रता में छूट दी गयी परन्तु गत वर्ष 2023 से बोर्ड पात्रता को दुबारा लागु किया गया और स्टूडेंट्स को 12वीं बोर्ड में टॉप-20 पर्सेन्टाइल या 75 प्रतिशत प्राप्तांक को अनिवार्य किया गया ऐसे में अब इस वर्ष 2026 में भी आईआईटी एनआईटी में प्रवेश ले किये बोर्ड अंकों की पात्रता को लागु किया जाना निश्चित है। इसीलिए ऐसे स्टूडेंट्स जो इस बोर्ड पात्रता को पूरा नहीं कर पाए है उन्हें आवश्यक रूप से बोर्ड इम्प्रूवमेंट के लिए दिए गए समय में आवेदन करना होगा। अतः इस वर्ष बोर्ड इम्प्रूवमेंट करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ेगी। गत वर्ष भी बहुत से स्टूडेंट्स बोर्ड असमंजस के चलते इम्प्रूवमेंटआवेदन से चूक गए थे और बाद में जेईई एडवांस्ड और जेईई मेन में रैंक लाने के बावजूद आईआईटी एनआईटी में प्रवेश से वंचित रह गए थे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments