
-NEET-UG 2025
कोटा. एमसीसी ने आधिकारिक पोर्टल पर मंगलवार दोपहर को अखिल भारतीय कोटे की एमबीबीएस बीडीएस एवं बीएससी नर्सिंग ऑनर्स काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग शेड्यूल मे एक बार फिर बदलाव किया है। पूर्व मे काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन तथा सिक्योरिटी डिपॉजिट के भुगतान की अंतिम तिथि 3 अगस्त थी जोकि अब बढ़ाकर 6 अगस्त कर दी गई है। चॉइस लॉकिंग का समय भी 4 अगस्त से बढ़ाकर 7 अगस्त सुबह 8ः00 बजे तक कर दिया गया है। पहले सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की तिथि 6 अगस्त थी लेकिन अब उससे भी बढ़ाकर 9 अगस्त किया है।
कॉलेज रिपोर्टिंग की तिथि भी पहले 7 से 11 अगस्त के मध्य थी, उसे भी परिवर्तित करके अब 9 से 18 अगस्त कर दिया गया है। रिपोर्टिंग की तिथि के मध्य 9 अगस्त को रक्षा बंधन ,15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस तथा 16 अगस्त को जन्माष्टमी भी है जिसमें कॉलेज मे प्रशासनिक अवकाश भी संभव है। अतः कॉलेज अलाटेड कैंडिडेट्स जो कॉलेज मे जाकर रिपोर्टिंग करने के इच्छुक है, वे भी इस बात का भी विशेष ध्यान रखें।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि जारी किये गए नोटिस मे उल्लेखित है कि यह परिवर्तन एमसीसी को विभिन्न कोर्ट मे कुछ मुकदमे विचाराधीन होने के कारण तथा कई दिव्यांग कैंडिडेट्स के अनुरोध पर करना पड़ा है जिनका पीडब्लूडी सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के अभाव मे अब भी पेंडिंग है तथा ऐसे कैंडिडेट्स का सीट अलॉटमेंट भी बिना पीडब्लूडी वेरिफिकेशन के संभव नहीं है, अतः एमसीसी ने सभी 16 नोटिफाइड पीडब्लूडी वेरिफिकेशन सेंटर्स को अतिशीघ्र उक्त कैंडिडेट्स का वेरिफिकेशन पूर्ण कर सर्टिफिकेट जारी करने का भी अनुरोध किया है।
पारिजात मिश्रा ने बताया कि जिन भी कैंडिडेट्स ने एमसीसी के ऑल इंडिया कोटे की प्रथम राउंड काउन्सलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं किया है। वे सब बिना विलम्भ किए अपने रजिस्ट्रेशन, सिक्योरिटी फीस भुगतान, तथा चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूर्ण करें।