एलन शौर्य वंदन में स्टूडेंट्स ने जानी भारतीय सेना की जांबाजी, देखे हथियार

whatsapp image 2025 09 08 at 11.36.22

-सेना की हथियार व उपकरण प्रदर्शनी में 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स हुए शामिल

कोटा. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट और भारतीय सेना के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को शौर्य वंदन ऑपरेशन सिंदूर मोटिवेशनल सेशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत भारतीय सेना के हथियार व उपकरणों की प्रदर्शनी जवाहर नगर स्थित एलन सत्यार्थ कैम्पस में लगाई गई। इस प्रदर्शनी में 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए। यहां राइफल्स, माइंस, रोबोट मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। यहां एलन में पढ़ रहे शहीद परिवारों के पांच स्टूडेंट्स को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सशस्त्र बलों के प्रति गौरव और प्रशंसा का भाव जगाया तथा युवाओं को राष्ट्र सेवा के भविष्य की तलाश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) 18 रेपिड मेजर जरनल संजयचन्द्र कांडपाल रहे। एलन के निदेशक राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी व डॉ.बृजेश माहेश्वरी भी मौजूद रहे।

whatsapp image 2025 09 08 at 11.36.22 (1)

मुख्य अतिथि जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) 18 रेपिड मेजर जरनल संजयचन्द्र ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया। उन्होंने स्टूडेंट्स को अपने टारगेट पर फोकस करते हुए काम को पूरी ईमानदारी और लगन से करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि हम अनुशासित होकर मेहनत करें तो हर लक्ष्य आसान है। सेवा में स्वार्थ नहीं होना चाहिए, तभी वह सेवा होती है। राष्ट्रसेवा सर्वोपरि है, हम अच्छी पढ़ाई करें, अपना कॅरियर बनाएं, डॉक्टर बनें, इंजीनियर बनें लेकिन इसके साथ ही देश सेवा का भाव सदैव मन में रखते हुए आगे बढ़ें। सेना में भी एक चिकित्सक और इंजीनियर के रूप में काम किया जा सकता है। इसके अलावा हर क्षेत्र में देश को आगे ले जाने के लिए प्रयास करें।
——–
सेना की हथियार व उपकरण प्रदर्शनी
शौर्य वंदन का एक प्रमुख आकर्षण हथियार और उपकरण प्रदर्शन था। यहां भारतीय सेना के योद्धाओं ने आधुनिक हथियारों और अत्याधुनिक तकनीक का प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स को सशस्त्र बलों की उभरती क्षमताओं और समकालीन चुनौतियों से राष्ट्र की रक्षा के लिए तत्परता से परिचित कराया गया। कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र के रक्षकों और देश के युवाओं के बीच समझ को बढ़ाने और युवाओं के लिए सेना की जानकारी को सुगम बनाने का प्रयास किया। अंत में निदेशक नवीन माहेश्वरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि व अन्य सभी सेना के हथियारों व उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन करने भी पहुंचे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments