
कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2024 में काउंसलिंग के लिए द्वितीय राउंड ऑल इंडिया कोटे का प्रोविशनल सीट अलॉटमेंट गुरुवार दोपहर को जारी कर दिया। एमसीसी यूजी काउंसलिंग 2024 के तृतीय राउंड के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 3 से 8 अक्टूबर तक चलेगा।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 22995, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 26720 ,ओबीसी कैटेगरी में 23358, एससी में 125103 तथा एसटी में 155826 क्लोजिंग रैंक रही। इसी प्रकार एम्स में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 5807, ईडब्ल्यूएस 9200, ओबीसी 7280, एससी 40973 एवं एसटी कैटेगरी में 72945 क्लोजिंग रैंक रही।
मिश्रा ने बताया कि इसी प्रकार 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की बीडीएस सीटों में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 45415, ईडब्ल्यूएस 59859, ओबीसी 50559, एससी 180193 एवं एसटी कैटेगरी में 250035 क्लोजिंग रैंक रही। बीएससी नर्सिंग कोर्सेज मे जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 111379, ईडब्ल्यूएस की क्लोजिंग रैंक 140795, ओबीसी की क्लोजिंग रैंक 119757, एससी की क्लोजिंग रैंक 253897 एवं एसटी कैटेगरी में 341594 क्लोजिंग रैंक रही।