
-हिन्दू कालेज में स्वच्छता अभियान
दिल्ली। स्वच्छता केवल बाहरी वातावरण से सम्बन्ध रखने वाली बात नहीं है इसे हमारे अंत:करण का संस्कार भी बनाना होगा। बाहरी स्वच्छता जहाँ शरीर को नीरोग और स्वस्थ बनाने में सहायक है वहीँ भीतर स्वच्छता हमें बेहतर मनुष्य बनाती है। हिन्दू कालेज की प्राचार्या प्रो अंजू श्रीवास्तव ने हिन्दू कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विशेष अभियान में कहा कि सेवा कार्यों से जुड़कर नयी पीढ़ी विनम्रता और अनुशासन जैसे बड़े गुणों को आत्मसात कर सकती है। उन्होंने कहा कि हिंदू कालेज में अपनी स्थापना और स्वतंत्रता आंदोलन के साथ ही राष्ट्रीयता की भावना रही है जो विद्यार्थियों को कैरियर तक सीमित रह जाने के बजाय देश और समाज के लिए व्यापक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है।
प्रो अंजू श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय सेवा योजना को स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न आयोजनों के लिए और अधिक सक्रिय होने का आह्वान किया। प्रो श्रीवास्तव ने दिल्ली सरकार द्वारा स्वच्छता माह के अंतर्गत ‘दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ अभियान का भी शुभारम्भ किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लव ने बताया कि दोनों अभियानों के लिए स्वयं सेवकों के दो अलग अलग दल गठित किये गए हैं जो महाविद्यालय परिसर के भीतर तथा आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान को गति देंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र अध्यक्ष निशांत सिंह ने स्वच्छता अभियान के दलों का परिचय दिया। ईशान, शौर्य , खुशी, कुणाल, रौनक, प्रिय, अविनूर, अर्चिता द्विवेदी, गौरव सहित अन्य स्वयं सेवक इन दलों में भाग ले रहे हैं। स्वच्छता अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के साथ महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने भी उत्साह से भाग लिया।