farmer

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। कृषि उपज मंडी समितियों में कृषि उपज को ई-नाम पोर्टल पर बेचने तथा ई-पेमेन्ट के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने वाले किसानों के चयन के लिए किसान उपहार योजना के तहत लॉटरी मंगलवार को अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषि उपजमंडी के अधिकारियों एवं किसान संघों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निकाली गई।संयुक्त निदेशक (कृषि विपणन विभाग) हरिचरण मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा ई-नाम पोर्टल के माध्यम से कृषि उपज मंडी समितियों में कृषि उपज बेचने एवं ई-पैमेंट के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने वाले किसानों के प्रोत्साहन के लिए ईनाम राशि का भुगतान लॉटरी के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने बताया कि कोटा खण्ड में 6 जिलों की 20 कृषि उपज मंडी समितियों में 1 जनवरी से 30 जून तक 4 लाख 83 हजार 483 किसानों के कूपन जारी किए गए जिन्हें सूचना विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के तैयार सॉफ्टवेयर के माध्यम से कम्प्यूटराइज कर ऑनलाईन लॉटरी निकाली जाती है।

मण्डी स्तर पर लॉटरी निकालकर किसानों को पुरस्कार प्रदान कर दिए

उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन के लिए खण्ड स्तर पर किसानों को प्रथम पुरस्कार राशि 50 हजार, द्वितीय को 30 हजार तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले को 20 हजार रूपये पुरस्कार के रूप में प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि मण्डी स्तर पर लॉटरी निकालकर किसानों को पुरस्कार प्रदान कर दिए गए हैं। देई मण्डी समिति उपज विक्रय करने वाले किसान जगदीश सिंह को प्रथम पुरस्कार, बून्दी मंडी समिति में उपज विक्रय करने वाले रामकुमार को द्वितीय तथा बून्दी मंडी समिति के ही संतोष का तृतीय पुरस्कार के रूप में लॉटरी द्वारा चयन किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मुकेश झा, अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपक भाटिया, कृषि उपज मंडी समिति कोटा के जवाहर लाल नागर, बून्दी के मोहनलाल जाट, इटावा के पवन भास्कर, रामगंजमण्डी के दिवाकर दाधीच, झालरापाटन के हरीमोहन बैरवा, किसान प्रतिनिधियों में शांतिलाल, भूपेन्द्र यादव, भाकियू के दशरथ कुमार, रा.किसान संघ के जगदीश शर्मा, रामस्वरूप श्रंगी, घनश्याम नागर, मुकुट बिहारी यादव, भारतीय किसान संघ के नरेन्द्र यादव सहित किसान संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments