
कोटा। कोटा के तलवंडी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में राधारानी अष्टमी महोत्सव बुधवार 11 सितंबर को बड़े उल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः कालीन सभा में 10 बजे
ठकुराइन संग ठाकुर श्री का विभिन्न प्रकार के फलों व फूलों के रसों से अभिषेक किया गया। समिति अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल ने बताया कि 21 किलो मोगरे की कलियों से निर्मित वस्त्र धारण कर भगवान श्री। ठकुराइन अपने प्रियतम संग कलियों के आभूषणों से श्रृंगारित किया गया।
सायं 5 बजे से ही भक्तों का आवागमन शुरू हो गया। 6 बजे राधारानी के जयकारों से दर्शन पट खोल दिया। मंदिर प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया है कि संध्या आरती के पश्चात रात्रि को 8 बजे से राधाजू के परम् भक्त मुरलीधर सोनी व रामावतार सोनी अपने साजिंदों के साथ भावगर्भित भजनों से राधारानी संग कान्हा को भी रिझाया। 11 बजे महाआरती हुईं व प्रसाद वितरण किया गया।