कोटा। कोटा शहर के दादाबाडी इलाके के शास्त्री नगर में स्थित पार्क नम्बर एक कान्हा उद्यान में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम है। कान्हा उद्यान समिति की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस बार भी गणेश चतुर्थी को प्रथम पूज्य गणेश जी की स्थापना की गई। दस दिन के गणोत्सव के दौरान प्रतिदिन भजन और आरती के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार 11 सितंबर को राधा अष्टमी के अवसर पर कान्हा उद्यान में गणेश जी की पूजा अर्चना और आरती के बाद महिलाओं ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। महाआरती में कान्हा उद्यान समिति से संबंधित महिलाएं आरती के थाल सजाकर पूजा स्थल पर पहुंची और सामुहिक आरती में भाग लिया। मंत्रोच्चारण के साथ आरती के बाद दीपकों से गणेशजी को सजाया गया तथा एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत किए गए।
कान्हा उद्यान समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र ़ऋषि ने बताया कि दस दिन का उत्सव अनंत चतुर्दशी तक रहेगा। इस दौरान प्रति दिन आरती के अलावा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रति वर्ष कान्हा उद्यान समिति के सदस्यों के उत्साह को देखते हुए इस तरह के आयोजन नियमित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर कान्हा उद्यान को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। गणेश प्रतिमा स्थल पर भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।