
कोटा। स्मृति वन सलाहकार समिति अनंतपुरा ने लवकुश वाटिका एवं स्मृति वन की उपेक्षा पर गहरी चिंता जताते हुए वन विभाग के उच्च अधिकारियों से अनुरोध किया है कि इस पर तत्काल ध्यान दिया जाए।
अंतर्राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर स्मृति वन का अवलोकन करते हुए चंबल संसद के अध्यक्ष के बी नंदवाना, संरक्षक जीडी पटेल , समिति अध्यक्ष बृजेश विजयवर्गीय ने बताया कि स्मृति वन एवं लवकुश वाटिका की हालत ठीक नहीं है। वहां पर सुरक्षा व्यवस्था ढीला छोड़ दिया गया लगता है। गार्ड भी तैनात नहीं रहते है। मनरेगा श्रमिक भी नहीं दिख रहे।।पेड़ पौधों को भी नुकसान हुआ है। आग भी लगी है। फिर से आग लगने की आशंकाएं हैं। कोई भी अंदर घुस रहा है बिना पड़ताल के। छतरी पर जाने के रास्ते भी कंटीली झाड़ियों से लदे हुए हैं।सिंचाई भी अपर्याप्त है। घास का उन्मूलन नहीं हो रहा। बाहर ट्रकों की कतारें लगी रहती है। जल बिरादरी सदस्य बायोलॉजिस्ट डॉ कृष्णेन्द्र सिंह, डॉक्टर विनीत महोबिया, व्याख्याता मुकेश सुमन आदि ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों से अनुरोध किया है कि शहर के निकट स्मृति वन को संरक्षित करें। बार बार आग लगने की घटनाओं से पौधा रोपण नष्ट हो रहा है। जिसका सीधा दुष्प्रभाव पर्यावरण पर पड़ रहा है। समिति इस बारे में शीघ्र ही वन मंत्री, सांसद एवं विधायकों को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराएगी।
Advertisement