कोटा अण्डर-14 क्रिकेट चैम्पियन

whatsapp image 2024 12 02 at 18.03.23

– फाइनल में उदयपुर को पहली पारी के आधार पर हराया
-कोटा के माधव गोपाल गौतम का शतक 

कोटा। कोटा ने उदयपुर को दो दिवसीय फाइनल में हराकर पहली बार राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित राजस्थान राज्य अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।

कोटा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि आज जयपुर में उदयपुर के खिलाफ दो दिवसीय फाइनल मैच में उदयपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले .गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कोटा टीम ने उदयपुर के निर्णय को गलत साबित करते हुए अपनी पहली पारी में माधव गोपाल गौतम के शानदार शतक की बदौलत 8 विकेट पर 308 रन बनाकर पारी घोषित की। कोटा की ओर से सर्वाधिक माधव गोपाल गौतम ने 8 चौको की मदद से 103 रन, मोहम्मद अल्शान ने 57 रन, विवेक बागड़ी ने 37 रन व वेद्धार्थ शर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया।
उदयपुर टीम अपनी पहली पारी की शुरूआत से ही लड़खड़ाती हुई दिखी और अपना पहला विकेट मात्र 9 रन के कुल योग पर गंवाया। उदयपुर टीम नियमित अन्तराल में अपने विकेट गवाते हुऐ 162 रनों के कुल योग पर ऑल आउट हो गई। उदयपुर टीम की ओर से सर्वाधिक रूतविज कुमावत ने 91 व कुशवर्धन सिंह चौहान ने 14 रन बनाऐ। कोटा की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान निलय अरोड़ा ने 4, समीर कुमार गौचर ने 2, फरदीन खान व विवेक बागड़ी ने 1-1 विकेट लिया। खेल समाप्ति तक कोटा टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिये थे। आखिरी दिन के खेल की समाप्ति पर मैच ऑफीशियल्स ने कोटा टीम को पहली पारी की बढ़त के आधार पर विजेता घोषित किया।

इसी के साथ कोटा टीम पूरे अण्डर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के बिना एक भी मैच हारे विजेता बनी। कोटा टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बांरा, भरतपुर, अलवर व फाइनल में उदयपुर को हराकर खिताब अपने नाम किया। कप्तान निलय अरोड़ा को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से पुरुस्कृत किया गया।

कोटा जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमीन पठान ने अण्डर-14 क्रिकेट चैम्पियनशीप जीतने पर कोटा टीम के सभी खिलाडीयों, कोच/मैनेजर व सेलेक्टर्स को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही इस जीत पर क्रिकेट खिलाड़ीयांे के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments