murder
मोर्चरी पर बिलखते परिजन।

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में ठेला लगाने की बात पर आज एक फ्रूट का ठेला लगाने वाले दो चचेरे भाई आपस में भिड़ गये एवं एक भाई के दूसरे ठेला चालक भाई पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चाकू का वार ठेला चालक सुफेल के दिल पर लगा जिससे अधिक रक्तस्राव होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बीच-बचाव की कोशिश में तीन अन्य लोगों के भी चाकू लगा है जिसका एमबीएस अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया गया। मृतक सुफेल श्रीपुरा का रहने वाला था।

पुलिस के अनुसार महावीर नगर निवासी आरोपी रशीद व श्रीपुरा निवासी मृतक सुफेल आपस मे चाचा-ताऊ के लड़के है। दोनों के तीन-तीन फल के ठेले लगते है। ठेला लगाने की बात को लेकर सुफेल का अपनी मौसी के लड़के रशीद से दो-तीन दिन पहले झगड़ा हुआ था।इसी बात को लेकर 24 अगस्त को झालावाड़ रोड़ पर सिटी मॉल के पास दोनों के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद रशीद कुछ साथियों को लेकर आया। आते ही उसने सुफैल के पिता पर चाकू से हमला क़िया। बीच-बचाव में आए सुफैल को भी चाकू मारे। हमले में सुफेल, उसके पिता व दो भाई भी घायल हुए। घायलों को तुरंत हॉस्पिटल लाया गया। जहां सुफैल की मौत हो गई।थाना प्रभारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि रशीद ने ताऊ मटरू व उसके लड़के सुफेल, शानू ,जावेद से धारदार हथियार से मारपीट की। हमले में सुफैल की मौत हो गई। घटना के बाद फ़रार हो गये आरोपी को पुलिस तलाश रही है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments