विजय कुमार सिन्हा का बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा

पटना। बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को नीतीश कुमार सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया। विधानसभा में सिन्हा ने कहा कि नरेंद्र नारायणन यादव कुर्सी संभालेंगे और सरकार द्वारा निर्धारित एजेंडे की अध्यक्षता करेंगे।
सिन्हा के पद छोडने से इनकार के बाद बिहार विधानसभा सचिवालय ने मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह पर सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए दो दिवसीय विशेष सत्र के लिए कार्यसूची में बदलाव किया। इसके बाद सिन्हा ने बहुमत अपने खिलाफ देख पद से इस्तीफा देने का फैसला किया।नई सरकार बनने के बाद बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया। नीतीश कुमार को बहुमत साबित करना है। राजद और जदयू चाहते थे कि फ्लोर टेस्ट से पहले भाजपा विधायक और स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पद से इस्तीफा दें। उनके इनकार पर राजद विधायकों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भी दिया था, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया था। लेकिन आज उन्होंने बहुमत अपने खिलाफ देखते हुए इस्तीफा दे दिया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments