जब तक गुरु की सेवा में रहोगे, बढ़ते रहोगे

ccc50b75 e3fa 4f50 8737 1a469e8b38a0

– अज्ञानता के अंधकार से उजाले में ले जाने वाले ही गुरु

-राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में श्री झालरिया मठ का गुरुपूर्णिमा महोत्सव एवं भजन सत्संग

कोटा. राजस्थान में डीडवाना स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री झालरिया मठ का दिव्य गुरुपूर्णिमा महोत्सव प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य श्री श्री 1008 स्वामीजी श्री घनश्यामाचार्य जी महाराज के पावन कृपाशीर्वाद से तलवंडी स्थित श्रीराधाकृष्ण मन्दिर में गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। श्री झालरिया पीठ, डीडवाना के स्थानीय हजारों भक्तों द्वारा सामूहिक रूप से यह महोत्सव भजन संध्या की संगति मे भगवान श्री राधाकृष्ण की सन्निधि में प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी भक्तों द्वारा पूर्वाचार्यों एवं गुरु महाराज के चित्रपट का पूजन किया गया। श्री झालरिया सेवा मण्डल, कोटा एवं श्री राधाकृष्ण मन्दिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गूरुपूर्णिमा महोत्सव में भगवान श्री राधाकृष्ण का नयानाभिराम श्रृंगार व मंदिर परिसर को फूलों से सुसज्जित किया गया। इस दौरान एलन मानधना परिवार से मातुश्री कृष्णादेवी मानधना, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी एवं डाॅ. बृजेश माहेश्वरी सहित अन्य झालरिया पीठ के भक्तों ने भजनों के माध्यम से गुरु महिमा का बखान किया।

7ed3b636 1226 4325 826d 9ff434904be1

आपको गुरू ही सद्मार्ग दिखा सकता है
झालरिया पीठाधिपति श्री घनश्यामाचार्य जी महाराज ने कोलकाता से फोन के माध्यम से कोटा में भक्तों को आशीवर्चन दिया। उन्होने कहा कि पहली गुरू मां है। हमारे अंदर शक्ति, सहनशीलता के जो संस्कार हैं, वो सब मां की देन है। आषाढ़ की ही पूर्णिमा को गुरूपूर्णिमा क्यों मनाई जाती हैए क्योंकि यह दिवस वेदव्यास जी का प्राकट्य दिवस है, जो जगतगुरू हैं। दिव्य शक्ति संपन्न गुरू व्यास ने वेदों का पाठ किया, पुराणों को रचाए धर्म का मार्ग बताया। महाराज ने कहा कि गुरू कौन होता है, ये समझने की जरूरत है। दो अक्षर गु व रू मिलकर गुरू बना। गु का अर्थ है अंधकार और रू से तात्पर्य होता है दूर करने वाला। जो हमारा अंधकार दूर करे। अज्ञानता, अभिमान के अंधकार से हमें उजाले की ओर ले जाए, वही गुरू है। हम मोह में उलझे हैं, माया में बंधे हैं, ऐसे में गुरू ही सद्मार्ग दिखा सकता है। सबकुछ अनुकूल होने के बाद हमें परमगुरू भगवान को नहीं भूलना चाहिए। क्योंकि यह कृपा भगवान की दी हुई है। प्रवचन सुने और ग्रहण करते हुए सुधार लाना चाहिए। सेवा की ओर बढ़ना चाहिए। अहंकार को छोड़िए, गुरू की शरणागत हो जाइए। जब तक गुरू की सेवा में रहोगे तब तक बढ़ते रहोगे।
—-
सामूहिक आचार्य अर्चना हुई

श्री झालरिया सेवा मण्डल के सदस्यों ने ‘परम गुरु राम मिलावन हार…’, ‘गुरू राज के चरणों का हम वंदन करते हैं…’, ‘हर सांस में सुमिरन हो तेरा…’ ‘तुम्ही भक्ति हो, तुम्ही शक्ति हो…’ समेत कई भजन प्रस्तुत किए। सुमधुर भजनों की बयार में भक्त इतने मस्त हुए कि भावविभोर होकर थिरकने लगे। सामूहिक आचार्य अर्चना के बाद गुरु आरती हुई एवं प्रसाद वितरण हुआ।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments