तिरंगा रैली का आयोजन

whatsapp image 2023 08 13 at 18.25.40

-रामबाबू मालव-

(प्रचार प्रमुख विहिप)

कोटा। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा आज कुंहाङी स्थित बीड़ के बालाजी मंदिर से एक तिरंगा रैली निकली गई।
विश्व हिंदू परिषद के महानगर प्रचार प्रमुख रामबाबू मालव व सह प्रचार प्रमुख पवन पारीक ने बताया कि आज अंबेडकर प्रखंड कुंहाडी में अखंड भारत दिवस की पूर्व संध्या पर एक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जो भीड़ के बालाजी से रवाना होकर बालिता रोड होते हुए नहर के किनारे होते हुए भंडारी हॉस्पिटल के सामने से लैंडमार्क सिटी से वापस भीड़ के बालाजी पर समापन किया गया तिरंगा रैली बजरंग दल के महानगर सह प्रमुख नरेश मीणा के नेतृत्व मे निकाली गई।

रैली मे सभी युवा भारत माता की जय के नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली से पूर्व विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री मोहन मालव ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि हमारा देश कभी अखंड भारत हुआ करता था जिसको कई बार आतताईयो ने खंड खंड किया इसे अब हमें वापस अखंड भारत बनाना है यही हमारा संकल्प है रैली में विहप के प्रांत गौ रक्षा सह प्रमुख रामचरण लोधा , महानगर सह मंत्री राजू सुमन व आशीष शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया इस अवसर पर महानगर सेवा प्रमुख योगेश बत्रा , महानगर मिलन केंद्र प्रमुख वैभव शर्मा , महानगर प्रचार प्रमुख रामबाबू मालव , महानगर सह सेवा प्रमुख ओम बैैरवा , अंबेडकर प्रखंड के अध्यक्ष सतीश चतुर्वेदी , मंत्री निवेदन वैष्णव , संयोजक भरत वैष्णव , सुरक्षा प्रमुख विनोद वर्मा , गौ रक्षा प्रमुख आशु हाडा , खंड प्रमुख रवि वर्मा , सूरज व कुलदीप पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन महानगर मंत्री राजू सुमन ने किया ।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
श्रीराम पाण्डेय कोटा
श्रीराम पाण्डेय कोटा
2 years ago

अखंड भारत दिवस की पूर्व संध्या पर एक विशाल रैली नये शहर कोटा के आर के पुरम से निकाली गई इस रैली में हजारों कार्यकर्ता वाहनों में सवार हो राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए भारत माता की जय, वंदेमातरम की ध्वनि करते हुए ,शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकले है