
कोटा। चीन के मकाओ में 14 से 22 अगस्त के बीच आयोजित जूनियर वूशु एशियन चौंपियनशिप में कोटा महाबली स्पोर्ट्स अकेडमी की खिलाड़ी यशीता कुमावत का चयन किया गया है। कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि यशिता 3 बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुकी है व दो माह पूर्व मेरठ में हुई ट्रायल के आधार पर यशिता का चयन एशियन चौंपियनशिप के लिए किया गया है। यशिता के लिए यह पहली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है। इसके साथ ही वो अंतर्राष्ट्रीय जूनियर वूशु में भाग लेने वाली कोटा की दूसरी बालिका खिलाड़ी बन गई है। यशिता से पूर्व जनवरी माह में कोटा की बेटी दिव्यांशी इंडोनेशिया में आयोजित हुई विश्व चौंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। बालिता रोड पर रहने वाली यशिता के पिता कैलाश कुमावत एक जनरल स्टोर चलाते है तथा मां नंदनी एक गृहणी है। यशिता की इस उपलब्धि के बाद कोटा वूशु एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव भगवान गोदारा, जिला खेल अधिकारी अजीज पठान, एनआईएस कोच सूरज गोतम, भारतीय टीम के कोच व चयनकर्ता राजेश कुमार टेलर, वुशू फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष राजस्थान वुशू संध के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया, समाजसेवी विकास जैन अजमेरा, कोटा उत्तर और दक्षिण के महापौर मंजू मेहरा व राजीव अग्रवाल ने यशिता को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोटा का नाम रोशन करने की उम्मीद जताई है।