
-राजस्थान स्टेट अंडर-23 क्रिकेट चौंपियनशिप
कोटा। तन्मय तिवारी के शानदार शतक से कोटा ने राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जयपुर में आयोजित राजस्थान स्टेट अंडर-23 क्रिकेट चौंपियनशिप के सुपरलीग स्टेज के मुकाबले में राजसमंद को 106 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
कोटा जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष अनस पठान ने बताया कि पैंथर क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में खेले गए मैच में कोटा टीम के कप्तान कुणाल सिंह राठौड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटा टीम के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। पहला विकेट गिरने के बाद कोटा टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोते रही। मध्यक्रम के बल्लेबाज तन्मय तिवारी ने एक छोर संभाले रखा और तेज गति से रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से बल्लेबाज बड़ी पारियां नहीं खेल सके। कोटा टीम 43.4 ओवर में 223 रनों के योग पर ऑल आउट हो गई। कोटा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए तन्मय तिवारी ने 89 गेंदों पर 8 चौकों और 7 आसमानी छक्कों की सहायता से 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली तथा सुमित शर्मा ने 23 रन एवं अभिनंदन ने 17 रन बनाए। राजसमंद टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए रामेश्वर ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजसमंद की टीम 26.3 ओवर में 117 रनों पर सिमट गई। राजसमंद की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हर्ष वैष्णव ने 27 रन बनाए। कोटा टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए निक्की चौहान ने 8 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि तनीश सिंह ने 3 विकेट, अलंकृत शर्मा ने 2 विकेट एवं समी उल हक ने 1 विकेट लिया। कोटा टीम ने यह मुकाबला 106 रनों के बड़े अंतर से जीतकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
मैच के पश्चात कोटा टीम के कोच अहमद कुरैशी, अभिजीत शर्मा एवं मैनेजर कपिल यादव ने शानदार शतकीय पारी खेलने वाले तन्मय तिवारी को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया।