त्रिवेणी आवास वेलफेयर सोसाइटी में गरबा एवं डांडिया रास का आयोजन

कोटा। त्रिवेणी आवास वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में नवरात्र महोत्सव के अवसर पर गरबा एवं डांडिया रास का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता रानी की पूजा-अर्चना एवं आरती के साथ विधिवत रूप से किया गया। कॉलोनीवासी एक साथ एकत्र होकर पारंपरिक संगीत की धुनों पर गरबा में शामिल हुए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लाडपुरा विधायक कल्पना देवी रहीं तथा अध्यक्षता विजयलक्ष्मी प्रजापति ने की। विधायक कल्पना देवी ने इस अवसर पर कहा कि “मैंने संकल्प लिया है कि जब तक लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक किसान के खेतों तक पानी नहीं पहुँच जाता, तब तक मैं किसी भी कार्यक्रम में फूलों की माला या गुलदस्ता स्वीकार नहीं करूंगी।” उन्होंने आगे कहा कि कॉलोनी की समस्याओं के समाधान हेतु, विशेषकर नाला निर्माण, सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों के लिए, कोटा विकास प्राधिकरण को आवश्यक बजट आवंटन हेतु निर्देश दिए जा चुके हैं।
विधायक महोदय की उपस्थिति में महिलाओं एवं बच्चों ने अलग-अलग समूहों में पारंपरिक वेशभूषा में डांडिया रास एवं गरबा प्रस्तुत किया, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय एवं उत्सवमय बना दिया।
कॉलोनी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तालचिड़ि ने अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों एवं कॉलोनीवासियों का हार्दिक स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया तथा कॉलोनी की विभिन्न समस्याओं से अतिथियों को अवगत कराया। वार्ड पार्षद ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं।
सोसाइटी के कोषाध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा ने वर्षभर की गतिविधियों का वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया और ऑडिट उपरांत हस्ताक्षरित प्रतियाँ सभी सदस्यों को वितरित कीं।
कार्यक्रम के अंत में विधायक श्रीमती कल्पना देवी द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन जेपी गोस्वामी द्वारा अत्यंत कुशलता से किया गया, वहीं कॉलोनी के सचिव राजेंद्र यादव ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। पूरे आयोजन में कॉलोनी के बच्चों, महिलाओं, युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर गरबा एवं डांडिया रास का भरपूर आनंद उठाया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments