रासेयो के तत्वावधान में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन 

91f52b9e 9d53 4b27 a463 3682473cd70d

कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों और नेहरू युवा केन्द्र, कोटा के संयुक्त तत्वावधान में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के नवीन भवन प्रांगण से रैली को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रोशन भारती ने हरी झंडी दिखाकर के रवाना किया। रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर जेके लोन चिकित्सालय होते हुए कलेक्ट्रेट चौराहा तक पहुंची। स्वयंसेवकों ने रैली के दौरान हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट लगाने आदि के प्रति आमजन और वाहन चालकों की जागरूकता हेतु नारे लगाए। कलेक्ट्री चौराहा पर स्वयंसेवकों ने बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहनों के चालकों को, बिना सीट बेल्ट लगाए कार चालकों को रोक कर समझाइश की और उन्हें यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही यातायात नियमों के पालन से सामाजिक सुरक्षा के और पारिवारिक सुरक्षा के प्रति बोध कराया ।

रैली के दौरान नेहरू युवा केंद्र कोटा के प्रभारी श्री सचिन पाटोदिया, समाज सेवक एवं कोशिश संस्था से जुड़े हुए पंकज शर्मा, पूर्व जिला समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, कोटा प्रो. विवेक कुमार मिश्र तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ. समय सिंह मीना, डॉ. कल्पना श्रृंगी, डॉ. रसीला और डॉ. चंचल गर्ग, वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. अमिताभ बासु, प्रो. विवेक शंकर, प्रो. एल. सी. अग्रवाल आदि की सक्रिय सहभागिता रही। साथ ही राहुल मेघवाल, जयकुमार, योगेंद्र, ललिता लोधा सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने यातायात जागरूकता रैली में भाग लेकर आम जन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता पैदा की। स्वयंसेवकों के प्रोत्साहन हेतु नेहरू युवा केन्द्र कोटा के सौजन्य से फाईल फोल्डर्स, डायरी और भोजन पैकिट वितरित किए गये। जागरूकता रैली के आयोजन में जिला यातायात पुलिस प्रशासन द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया गया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments