
कोटा। पी0 डब्ल्यू0 डी0 रिटायर्ड इंजीनियर्स एंड आर्किटेक्ट्स वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान, (प्रयास), के कोटा चैप्टर शनिवार को राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से उनके आवास पर संस्था के अध्यक्ष ई0 पदम कुमार जैन के नेतृत्व में 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री को संस्था के सामाजिक, तकनीकी एवं अन्य विविध वर्गों में किए जा रहे योगदान से अवगत कराते हुए एक संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रतिनिधिमंडल द्वारा विद्यालयों के भवनों की सुरक्षा एवं संरचनात्मक स्थिति की समुचित वर्तमान जानकारी देने हेतु संस्था की भूमिका एवं विशेषज्ञता से अवगत कराया गया।
मंत्री मदन दिलावर द्वारा संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे एक सराहनीय पहल बताया गया और यह विश्वास व्यक्त किया गया कि तकनीकी सेवा एवं सुझावों के माध्यम से जनहित में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
इस भेंट के दौरान संस्था के अध्यक्ष ई0 पदम कुमार जैन के साथ ई0 कमल कुमार शर्मा सचिव, ई0 आर0 के0 गौड़ पूर्व अध्यक्ष, ई0 रमेशचंद्र गुप्ता, ई0 आर0 पी0 शर्मा, ई0 एम0 एल0 कलवार, ई0 राजेन्द्र सिंह, ई0 वी0 के0 पोरवाल, ई0 बी0 एल0 नरसल आदि गणमान्य प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।