रोपा की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

कोटा.  रेस्पियन ऑफिसर्स पेंशनर्स एसोसिएशन (रोपा) की त्रैमासिक बैठक करणी माता मंदिर परिसर में संपन्न हुई , जिसमें 75 संभागियों की उपस्थिति रही । संस्था द्वारा पूर्व में अभेडा महल का भ्रमण किया गया तथा वहां की ऐतिहासिक जानकारी से सदस्य गण अवगत हुए , इसके पश्चात अपराह्न करणी माता मंदिर परिसर में बैठक आहूत की गई ।
कार्यक्रम में सरस्वती वंदना पश्चात सर्वप्रथम नवागंतुक सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संगठन के मंत्री सुरेन्द्र सिंह बत्रा द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात कोषाध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा द्वारा आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया तथा सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से इसका अनुमोदन किया गया, अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तालचिड़ी ने संगठन द्वारा किये गए सामाजिक सरोकार से संबंधित कार्यों का विवरण दिया और शैक्षिक सेवा हेतु सदस्यों को प्रेरित किया गया ताकि जिन विद्यालयों में विषयाध्यापकों के पद रिक्त हैं वहां शैक्षिक कार्य किया जाकर छात्रों को लाभान्वित किया जा सके , खुले मंच कार्यक्रम में सदस्यों द्वारा अपने सुझाव और विचार सभा में प्रस्तुत किए गए ।
बैठक के कार्यक्रमों के अंतर्गत अतुल चतुर्वेदी द्वारा सेवानिवृत्ति कर्मचारियों पर व्यंग्यात्मक रचना प्रस्तुत की गई , दीपक चतुर्वेदी, संजीव कुमार अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह तालचिड़ी, श्री मति मंजू शर्मा द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया , रामविलास मीणा द्वारा हाड़ौती भाषा में एक लोक गीत प्रस्तुत किया, श्रीमती अर्चना शर्मा द्वारा स्वरचित मनमोहक काव्य रचना प्रस्तुत की । कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं में श्री मति अनिता विजय और पुरुषों में संजीव अग्रवाल विजयी रहे , जिन्हें पारितोषिक वितरण भी किया गया, कार्यक्रम के अंत में संरक्षक श्री मति द्रोपदी मेहर द्वारा अपना उदबोधन दिया गया जिसमें उनके द्वारा संगठन को मजबूती प्रदान करने और संगठन के वित्तिय कोष में वृद्धि करने पर बल दिया गया । स्नेहभोज के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments