खेल दिवस:तीन दिवसीय खेल गतिविधियों का शुभारंभ

a57e2319 24b9 4e80 8566 2d07b8a4c78b

कोटा। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में राजकीय कला महाविद्यालय की खेल समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर -रेंजर्स,एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जयंती समारोह मनाया गया। इस अवसर पर तीन दिवसीय खेल गतिविधियों का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सत्र में प्राचार्य प्रो रोशन भारती ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा ध्यानचंद के कोटा से जुड़ाव के बारे में रोचक जानकारी उपस्थित विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों से साझा की एवं उनको खेल भावना से खेलने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल मन मस्तिष्क व शरीर को एक मनोभूमि पर साधने का नाम है। कोई भी खिलाड़ी हो खेल भूमि पर वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है। हमें हार जीत से उपर उठकर अपना खेल खेलना चाहिए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। कार्यक्रम के सूत्रधार प्रो विवेक मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2012 से मेजर ध्यानचंद की जन्म तिथि को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । खेल से हमारा व्यक्तित्व न केवल विकसित होता है बल्कि हम अपना सबसे अच्छा प्रस्तुत करते हैं।

c5e3d9a9 44ce 4dd3 a922 ebce9e719a38
खेल समिति के समन्वयक डॉ अमिताव बासु ने बताया कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना, फिटनेस एवं स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूक करना है। कल दिनांक 30-08-2025 को शतरंज नवीन भवन में और बास्केटबॉल बास्केट कोर्ट पर खेला जायेगा तथा समापन 31-08-2025 को राष्ट्र गान के साथ समापन होगा । इस अवसर पर छात्र स्वयंसेवक अजय प्रजापति ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि हमें उनके संघर्षमय जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही ।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments