स्टूडेंट्स ने बांधी फैकल्टीज को राखी

17e0942d 4138 41b8 92b9 27398c7ea658

-फैकल्टीज ने लिया शिक्षा से संबल देने का संकल्प

कोटा. कॅरियर सिटी कोटा में केयर का एक और अनूठा उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला। यहां फैकल्टीज को स्टूडेंट्स ने जब राखी बांधी तो उन्होंने स्टूडेंट्स के केयर और कॅरियर बनाने के लिए मार्गदर्शन देने का संकल्प लिया।

मौका था एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास एवं एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में संचालित शिक्षा संबल के विद्यार्थियों के साथ रक्षा बंधन पर्व का। एलन के नया नोहरा स्थित कैम्पस में शिक्षा संबल अभियान के अंतर्गत अध्ययनरत सरकारी स्कूलों के हिन्दी माध्यम के 126 विद्यार्थियों के साथ रक्षा बंधन पर्व मनाया गया। यहां विद्यार्थियों ने फैकल्टीज को राखी बांधी और उनका मुंह मीठा करवाया। विद्यार्थियों ने फैकल्टीज से आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान फैकल्टीज ने भी विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाया और उनकी रक्षा और कॅरियर बनाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम के तहत 81 छात्राएं और 45 छात्र अध्ययनरत हैं।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कहा कि हम घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर कोटा में पढ़ रहे हैं। यहां रक्षा बंधन और अन्य आयोजन हमें अपनापन का अनुभव करवाते हैं। बहुत अच्छा लगा जब हमने फैकल्टीज को राखी बांधी और उन्होंने हमें चॉकलेट दी। यहां बिल्कुल ऐसा नहीं लग रहा कि परिवार से दूर हैं। यहां हमें हर तरह की सुविधा दी जा रही है। हम भी नीट क्रेक करने के संकल्प के लिए आगे बढ़ रहे हैं। यहां पढ़ाई के साथ-साथ हॉस्टल और भोजन की सुविधा बहुत अच्छी है।

फैकल्टीज ने कहा कि कोटा में आने वाले स्टूडेंट्स के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। रक्षा बंधन पर हमने इस संकल्प को दोहराया। बच्चों का सपना पूरा करना ही हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है। इसके लिए हम पूरी तरह से तत्पर हैं। परिवार से दूर इन विद्यार्थियों को परिवार का माहौल दिया जा रहा है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments