
कोटा। राजस्थान पुलिस सेवानिवृत्त कल्याण संस्थान, जिला शाखा कोटा ने हाल ही में वॉक ओ रन कार्यक्रम के दौरान 21 किलोमीटर की दूरी मात्र 2 घंटे, 25 मिनट एवं 57 सेकंड में पूर्ण कर कीर्तिमान स्थापित करने वाले संगठन के 70 वर्षीय सदस्य श्री राधे श्याम शर्मा, सेवानिवृत्त कार्यालय सहायक, पुलिस विभाग को प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। संगठन के जिलाध्यक्ष तेजराज सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जब दिल और दिमाग में जोश तथा जुनून का जज़्बा कायम हो तो फिर कुछ भी असंभव नहीं है जिसे राधेश्याम शर्मा ने सिद्ध कर दिया है । उनकी इस प्रेरणादायक उपलब्धि पर सभी सदस्यों को गर्व है। इससे पूर्व भी वे जयपुर में आयोजित दौड़ के दौरान कीर्तिमान बना चुके हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने माह जून में 1056 किलोमीटर की दूरी तय करके इतिहास रच दिया था।उनका यह उत्साह ऐसे अन्य सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणादायक है जो उम्र के आखिरी पड़ाव में निराशाजनक जीवन जीते हैं जिससे नकारात्मकता उत्पन्न होती है। उन्हें संगठन के सम्भागीय अध्यक्ष नवनीत महर्षि द्वारा भी बधाई संदेश प्रेषित किया गया है। इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष भंवर सिंह हाड़ा, महासचिव के.के. शर्मा, सलाहकार अतहर खान, संगठन मंत्री प्रेमचंद गौड़, संयुक्त मंत्री राघवेंद्र सिंह, कार्यालय मंत्री विजय सिंह कुंतल, प्रचार मंत्री रामदयाल नागर, कोषाध्यक्ष नंद लाल गुर्जर तथा कार्यकारिणी सदस्य बृज मोहन महावर एवं अशोक गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।