
कोटा। सिंधु यूथ सर्किल के सौजन्य से अपना घर आश्रम में एक कक्ष का लोकार्पण रविवार को लोकार्पण प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र साधवानी ने किया। इस अवसा पर सर्किल के अध्यक्ष दीपक राजानी ने बताया कि समाज के प्रति समर्पण एवं अभाव ग्रसित वर्ग के प्रति सामाजिक सरोकारों के तहत सिंधु यूथ सर्किल का एक और प्रयास है। संक्षिप्त कार्यक्रम में कमल खत्री,गिरीश वनवानी,हितेश दयानी,नितिन सचदेव,आकाश धनवानी आदि प्रमुख समाज बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम से पूर्व समाज कि वरिष्ठ सदस्यों अशोक झमटानी, किशन रातनानी ने होली के अवसा पर विमंदितों के बीच भक्ति नृत्य कर खुशियां बांटी। राजानी ने बताया कि सामाजिक सरोकारों के क्रम में सर्किल हमेशा समाज सेवा में अग्रणी रहा है।

















