
कोटा। समग्र दिगम्बर जैन बघेरवाल सामाजिक संस्था का प्रांतीय स्नेह मिलन कार्यक्रम 12 मार्च हो आयोजित करने का निर्णय लिया है।
अध्यक्ष सरुेश हरसोरा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल होंगे। राजेंद्र ताथेड़िया ने बताया कि रक्तदान शिविर एवं शपथग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। वित समिति के अनिल जैन ठोरा के अनुसार 75 वर्ष से ऊपर आयु के वरिष्ठ समाज बंधुओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम पंडित आशाधर भवन खड़ेगणेश जी चैराहे पर किया जाना है। कोषाध्यक्ष केएल जैन ने बताया कि भवन का शिलान्यास स्वायत्त शासन मंत्री ने किया था। शीघ्र ही वातानुकूलित भवन का लोकार्पण किया जाएगा। इस आयाजन के पोस्टर का विमोचन रविवार को स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने किया। इस अवसर पर केएल जैन, सुरेश हरसोरा,अनिल जैन ठोरा,नवीन दौराया,राजेंद्र ताथेड़िया,सुबोध सबदरा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।