
– विवेक कुमार मिश्र

कड़ाके की सर्दी में कोई और नहीं
कड़क चाय ही राहत दिलायेगी
हाड़ तक जब कांपने लगे तो आदमी को
सबसे पहले चाय की याद ही आती है
सुबह हो या शाम
इस सर्द मौसम में हथेली को
गर्माहट चाय की गिलास पकड़ने पर ही आती है
समझ लें कि इस मौसम में आदमी को चाय की गिलास मिल गई तो वह मन से अमीर हो जाता है
जब सब कुछ गल रहा हो
जब बर्फानी हवाएं चीरते हुए निकल रही हों तो कामकाजी आदमी के लिए
चाय तो अमृत हो जाती है
कवि जी चाय पर जाग जाते हैं
और चाय के साथ ही चेतना के तंतु को
चाय के साथ ही दौड़ता रहता है
आदमी कुछ करें या न करें
पर इन दिनों में चाय को
राहत की तरह गर्माहट की तरह जीता है
इन दिनों में चाय
सीधे सीधे गर्माहट के रूप में आती है
एक चाय ही तो है जो ठंडी में
राहत बन कर आदमी के आसपास आती है
इन दिनों में धूप का पता नहीं चलता
पर चाय राहत देकर अपना पता दे देती है ।