
-दस दिवसीय सम्मेलन इस बार बाली (इंडोनेशिया) में 23 से 31 अगस्त तक
कोटा। हिन्दी सेवी साहित्यकारों और पत्रकारों के अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में कोटा के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक पुरुषोत्तम पंचोली विशेष अतिथि रहेंगे। बाली (इंडोनेशिया) में 23 से 31 अगस्त ’25 तक आयोजित इस दस दिवसीय सम्मेलन में पुरुषोत्तम पंचोली अध्यक्ष मंडल के प्रवक्ता के तौर पर भी संभागियों को सम्बोधित करेंगे।
गत चौबीस वर्षो से आयोजित यह सम्मेलन इस बार अपना रजत पर्व मना रहा है। सम्मेलन में बाली के सुप्रसिद्ध गांधीवादी विचारक, लेखक और चिंतक अगुस इंद्र उदयन मुख्य अतिथि होंगे। अगुस इंद्र उदयन को भारत सरकार ने पद्मश्री सम्मान से विभूषित किया है जबकि उन्हें जमनालाल बजाज पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
सम्मेलन के मुख्य विचार सत्र में “रचना के केंद्र में विचारधारा या कला” विषय पर भी पंचोली अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। उनके साथ सम्मेलन में शिरकत कर रही नीलिमा शर्मा ” सांस्कृतिका ” सत्र का संचालन करेंगी। नीलिमा भारत सरकार के श्रव्य और दृश्य माध्यमों के लिए अनेक वृत्त चित्र निर्माण में सहयोगी रही हैं। डी डी न्यूज़ और आकाशवाणी की उद्घोषिका रही नीलिमा अपने असाधारण चित्रांकनों के लिए जानी जाती रही हैंं। इससे पहले भी नीलिमा और पुरुषोत्तम पंचोली नेपाल सहित मिश्र में आयोजित वैश्विक सम्मेलन में सहभागिता कर चुके हैं।