चाय पर जीवन

download 1

– विवेक कुमार मिश्र

vivek kumar mishra
विवेक कुमार मिश्र

चाय सामाजिक चिंतनशीलता का सुंदरतम पेय है
चाय पीते पीते हम अपने निजतापन से मुक्त हो
सामाजिक हो जाते हैं

यह हो सकता है कि चाय अकेले ही पी रहे हों
पर चाय के साथ जो विचारों की यात्रा होती है
वह जोड़ देती है संसार की गतियों से
यथार्थ के अनगिनत किस्से से

चाय कभी भी यूं ही नहीं होती
न ही अकेले होती न ही इधर उधर की होती है
चाय हमारी गति को , जीवन को समझने का
सूत्र दे देती है, हर चाय जाने अनजाने
दुनिया को जानने का दावा करती है

आप बस इसलिए चाय नहीं पीते कि
चाय पीकर जाग जाना है या कुछ काम करना है
इतना भर चाय का काम नहीं होता
चाय तो जोड़ देती है संसार से संसार के उन रिश्तों से
जिसके कारण ही हमारा होना होता है

चाय पर सब आ जाते हैं,
कुछ इस तरह की यहीं से जीवन की सिद्धि हों
यहां से सामाजिकता
एक तरह से सिद्धि की तरह आती है
चाय पर पूरा जीवन समय के साथ घूमता रहता है ।
– विवेक कुमार मिश्र

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments