हमारे संग मीलों तक चली कचनार की खुशबू बसी थी जिसमें तेरे और मेरे प्यार की खुशबू

d151bfad 3d97 45ce 9b5e cc0eb79e42ad

-डॉ रामावतार मेघवाल “सागर”

c9c08de1 800d 4529 afd6 bb46e01ce753
डॉ रामावतार मेघवाल

भला कब तक नहाती वो अकेली भीगे सावन में
रची थी कल हिना से जो हथेली भीगे सावन में
संभल जाता अगर यौवन मिला होता पिया से जो
मिली फूटी हुई किस्मत,सहेली भीगे सावन में

खिला आषाढ़ हरयाली,बिखरती सी नजर आये
हवाओं में कोई खुश्बू बहकती सी नजर आये
नजर आती है दुनियां और दारी हर तरफ लेकिन
हमारी सांस में खुश्बू महकती सी नजर आये

अगरचे भूल कर देते मुहब्बत की कमाई में
गुजर जाते हसीं लम्हे लड़ाई में बुराई में
हसीं है आज तक दुनिया बचे कुछ लोग ऐसे भी
लगे रहते हैं उल्फत में सभी की ही भलाई में

हकीकत-सा फ़साना है, फ़साने-सी हकीकत है।
किसी को कैसे समझाऊं अजब-सी ये मुसीबत है
जिसे हम ढूंढ़ते रहते है मंदिर और मस्जिद में
बसा हर आदमी के दिल में बनके प्रेम मूरत हैै

हमारे संग मीलों तक चली कचनार की खुशबू
बसी थी जिसमें तेरे और मेरे प्यार की खुशबू
हवाओं में दुआओं का असर भी साथ है सागर
तुम्हारे ही भरोसे पर उड़ी किरदार की खुशबू

तुम्हारी बेबसी ने यार सब बंधन भुला डाले
कहीं चूड़ी भुला डाली, कहीं कंगन भुला डाले
मैं कैसे भूल जाऊं उन हसीं यादों को अब सागर
तुम्हारे प्यार के खातिर पेरिस लंदन भुला डाले

-डॉ रामावतार मेघवाल “सागर”

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments