
-राजस्थान राज्य स्तरीय प्रथम राउंड काउंसलिंग का भी संशोधित शेडूल जारी
एमसीसी ने बुधवार दोपहर को वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करके आल इंडिया कोटे तथा स्टेट कोटे की काउंसलिंग का शेड्यूल को एक बार फिर बदल दिया है।
सभी राज्य स्तरीय कोटे की एमबीबीएस तथा बीडीएस काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग शेड्यूल मे एक बार फिर से परिवर्तन किया है। पूर्व मे प्रथम राउंड स्टेट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया,से सीट अलॉटमेंट की तिथि 30 जुलाई से 6 अगस्त 2025 के मध्य थी लेकिन अब इसे परिवर्तित कर 9 से 18 अगस्त के मध्य रखा है। कॉलेज रिपोर्टिंग की तिथि भी 24 अगस्त रखी है जो कि पूर्व मे 12 अगस्त थी।
इसी के परिपेक्ष मे ऑल इंडिया कोटे की प्रथम राउंड काउंसलिंग की कॉलेज रिपोर्टिंग तिथि 18 अगस्त को समाप्त हो रही इसलिए आल इंडिया कोटे का सेकंड राउंड भी परिवर्तित समय सीमा में होगा। पहले यह 12 से 20 अगस्त के मध्य होनी थी, लेकिन अब यह 21 से 29 अगस्त के मध्य संचालित होगी।
इसके साथ ही राजस्थान राज्य स्तरीय काउंसलिंग के शेड्यूल मे भी परिवर्तन किया गया है। प्रथम ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 7 अगस्त से पुनः शुरू होगी, पूर्व मे रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को नया रजिस्ट्रेशन करवाने की कोई जरूरत नहीं है। नया रजिस्ट्रेशन 7 से 9 अगस्त के मध्य चलेगा।
रजिस्ट्रेशन के पहले चरण में कैंडिडेट को अपना बेसिक रजिस्ट्रेशन पूरा करना पड़ेगा जिसे रजिस्ट्रेशन पार्ट -1 कहा जाता है। इसके पूरा होने के पश्चात कैंडिडेट अपना रजिस्ट्रेशन पार्ट -2 पूर्ण कर पाएंगे, रजिस्ट्रेशन की फीस जनरल / ईडब्लूएस/ ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के लिए 2500 रूपए तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जनजाति ट्राइबल हेतु 1500 रूपए निर्धारित है। कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पार्ट -1 एवं पार्ट -2 अवश्य पूर्ण करना पड़ेगा अन्यथा वे काउंसलिंग तथा सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया मे शामिल नहीं किए जाएंगे। कैंडिडेट्स को अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पार्ट -1 एवं पार्ट -2 को 9 अगस्त शाम 4 बजे तक रजिस्ट्रेशन फीस जमा करके पूर्ण करना होगा।
—–
राजस्थान संशोधित काउंसलिंग की समय सारिणी
संशोधित प्रोविशनल मेरिट लिस्ट 10 अगस्त को जारी की जाएगी।
पीडब्लूडी/डिफेन्स / पैरामिलिटरी/तथा एनआरआई कैंडिडेट्स को अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ काउंसलिंग बोर्ड अकादमिक ब्लॉक,सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर पर 11 अगस्त सुबह 9 बजे व्यक्तिगत रूप मे उपस्थित होना होगा। उक्त श्रेणियों के कैंडिडेट्स की वेरिफिकेशन के पश्चात फाइनल मेरिट लिस्ट 12 अगस्त को जारी की जाएगी। यहाँ भी पूर्व मे वेरिफिकेशन करवा चुके कैंडिडेट्स को दोबारा जाकर वेरिफिकेशन करवाने की कोई आवश्यकता नहीं है, सिर्फ नए रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को ही जाकर वेरिफिकेशन करवाना है। इसके पश्चात कैंडिडेट्स को चॉइस फिलिंग का प्रोसेस पूर्ण करना पड़ेगा जिसकी समय सीमा 12 से 14 अगस्त के मध्य रहेगी।
—————
सिक्योरिटी डिपाजिट इस प्रकार रहेगा
सरकारी मेडिकल कॉलेजों, सरकारी सोसाइटी मेडिकल कॉलेजों, आरयूएचएस सीएमएस, ईएसआईसी एमसी में सरकारी सीट (एमबीबीएस कोर्स) चुनने वाले जनरल /ईडब्ल्यूएस, एससी/एसटी/एसटी-एसटीए/ओबीसी/एमबीसी उम्मीदवारों के लिए 50,000/- रुपये।
सरकारी सोसाइटी कॉलेजों और आरयूएचएस सीएमएस में मैनेजमेंट सीट (एमबीबीएस कोर्स) चुनने वाले उम्मीदवार के लिए 2,00,000/- रुपये।
सरकारी कॉलेजों, सरकारी सोसाइटी कॉलेजों और आरयूएचएस सीएमएस में एनआरआई सीट (एमबीबीएस कोर्स) चुनने वाले उम्मीदवार के लिए 5,00,000/- रुपये।
निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स चुनने वाले उम्मीदवारों के लिए 5,00,000/- रुपये।
सरकारी तथा निजी डेंटल कॉलेज में बीडीएस कोर्स चुनने वाले उम्मीदवारों के लिए 10,000/- रुपये।
कैंडिडेट्स जिन्होंने सिक्योरिटी डिपाजिट के रूप मे 2,00,000/- या 5,00,000/- रुपये जमा करवाये है ऐसे सभी कैंडिडेट्स स्वचालित रूप से सरकारी मेडिकल/डेंटल कॉलेज, सरकारी सोसाइटी मेडिकल कॉलेज, आर यू एच एस कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंसेज,आर यू एच एस कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंसेज , इएसऑयसी मेडिकल कॉलेज और निजी डेंटल कॉलेज के लिए विकल्प भरने के लिए पात्र होंगे। कैंडिडेट्स अपने यथोचित सिक्योरिटी डिपाजिट का भुगतान डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग तथा यूपीआई द्वारा कर सकते है।
कैंडिडेट्स को 12 अगस्त से 14 अगस्त के मध्य चॉइस फिलिंग प्रक्रिया संपन्न करना होगी तथा उनके द्वारा सब्मिटेड चॉइस 14 अगस्त शाम को ऑटो लॉक हो जाएगी । ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने पूर्व मे कोई इच्छित चॉइस भर रखी है , वे भी अपनी चॉइस मे संशोधन कर सकते है ।
इसके पश्चात कैंडिडेट अपने संपूर्ण सब्मिटेड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट 15 अगस्त से ले पाएंगे।
काउंसलिंग बोर्ड 18 अगस्त को सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगा एवं कैंडिडेट इसका ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर 18 अगस्त से 24 अगस्त के मध्य वेबसाइट से प्रिंट कर पाएंगे तथा अलॉटमेंट लेटर मे वर्णित फीस को जमा कर सकेंगे।
कॉलेज अलॉटेड कैंडिडेटस को 19 अगस्त से 24 अगस्त दोपहर के मध्य अकादमिक ब्लॉक,सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर पर अपने फाइनल सब्मिटेड एप्लीकेशन फॉर्म ,ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स तथा सिक्योरिटी डिपाजिट तथा कॉलेज की वांछित फीस (ऑनलाइन ट्रांसफर/ डिमांड ड्राफ्ट ) की स्लिप के साथ व्यक्तिगत रूप मे उपस्थित होना पड़ेगा । चूंकि यह राजस्थान स्टेट का प्रथम राउंड काउन्सलिंग है अतः अगर कैंडिडेट चाहे तो फ्री एग्जिट ले सकता है ,फ्री एग्जिट लेने वाला कैंडिडेट द्वितीय राउंड मे स्वतः एलिजिबल रहेगा लेकिन उसको अपनी चॉइस दोबारा से भरना होगा ।
पारिजात मिश्रा ने बताया इस वर्ष का अकादमिक सत्र नेशनल मेडिकल कमीशन के अनुसार अब 1 सितम्बर के स्थान पर 5 सितम्बर 2025 से प्रारंभ किया जायेगा।