
कोटा। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कोटा शाखा द्वारा 7 सितंबर से 12 सितंबर तक सिद्धेश्वर मंदिर राजीव गांधी नगर में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर के समापन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नीलम तापड़िया, शाखा अध्यक्ष ऋतु मूंदड़ा और शाखा सचिव सुमन मरचूनिया द्वारा डॉ सुरेश चौधरी और डॉ किशोर सारण को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजिका सुनीता मूंदड़ा द्वारा सात दिवसीय शिविर में जोधपुर से आये डॉक्टर और उनकी टीम का सहयोग किया गया। आभा चित्तौड़ा,संगीता रुंगटा 7 दिन तक शिविर का लाभ उठाकर बताया कि प्रतिदिन सुबह 8 से 12 और शाम को 4 से 8 बजे तक शिविर का संचालन किया जाता था। शाखा अध्यक्ष ऋतु मूंदड़ा ने बताया कि शिविर में एक्यूप्रेशर,वाईवेशन और सुजोक पद्धति द्वारा विभिन्न बीमारियों का उपचार किया जाता है ।
सुमन मरचूनिया ने बताया कि प्रतिदिन करीब 50 व्यक्तियों द्वारा शिविर का लाभ उठाया गया।समापन के अवसर पर सभी को छाछ के पैकेट बांटे गए।