delhi crime

-संजीव कुमार-

हाल ही में वेबसीरीज दिल्ली क्राइम सीजन दो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है। वास्तविक घटनाओं पर आधारित यह सीरीज दर्शकों का खासा मनोरंजन कर रही है। इसका पहला सीजन जहां दिल्ली में हुए बहुचर्चित निर्भया कांड पर केन्द्रित था, वहीं दूसरे सीजन में कच्छा बनियान धारी गिरोह की नृशंस हत्याओं पर रोशनी डालता है। क्राइम सीरीज पंसद करने वाले दर्शकों ने इस सीजन को भी हाथों-हाथ लिया है।

संजीव कुमार

दिल्ली क्राइम का पहला सीजन इतना जबरदस्त था कि उसे न सिर्फ दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला, बल्कि उसने ड्रामा सीरीज कैटेगरी में प्रतिष्ठित इंटरनेशनल एमी अवार्ड भी अपने नाम किया। पहले सीजन के बाद दर्शक बेसब्री से दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। यह इंतजार अब खत्म हुआ। दिल्ली क्राइम देश की पहली ऐसी गैर डाॅक्यूमेंट्री वेब सीरीज थी, जो कि सच्ची घटनाओं पर आधारित थी।

क्या है कहानी

दूसरे सीजन की कहानी भी पहले सीजन की तरह सनसनीखेज क्राइम पर आधारित है। डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ एक बार फिर से अनसुलझे रहस्यों को सुलझाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। नए सीजन में वे कच्छा बनियानधारी गिरोह से निपटते नजर आ रही हैं। जिसने 90 के दशक में दिल्ली को डकैती और हत्याओं से दहला दिया था। अब यह गिरोह दिल्ली के कुलीन और सभ्रांत बुजुर्गों को निशाना बनाने लौट आया है। पांच कड़ियों की यह सीरीज दिल्ली के पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार की किताब खाकी फाइल्स के चैप्टर मून गजर पर आधारित है। सीरीज में हत्याओं का सिलसिला शुरू होता है और पुलिस उन जनजातियों के लोगों को उठा कर थाने लाने लगती है, जिन पर आदतन अपराधी होने का ठप्पा ब्रिटिश राज में लगा था। भले ही स्वतंत्र भारत में इस ठप्पे को मिटा दिया गया लेकिन पुलिस अपने अंदाज में काम करती है।

शेफाली शाह की दमदार परफाॅरमेंस

शो में शेफाली शाह डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका में फिर से जबरदस्त अंदाज में नजर आ रही हैं। शाह ने इस वेब सीरीज में अपने शानदार अभिनय की बदौलत हर किसी का दिल जीत लिया है। उनकी अदाकारी की तारीफ हर तरफ हुई है। वेब सीरीज के दूसरे सीजन में भी उनका किरदार बहुत करीने से गढ़ा गया है। तो वहीं नई आईपीएस नीति सिंह की भूमिका में रसिका दुग्गल की एक्टिंग भी दर्शकों को पसंद आ रही है। राजेश तैलंग अपनी जोरदार एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित कर लेते हैं। इस बार सीरीज में डीसीपी वर्तिका सिंह की पर्सनल लाइफ पर उतना जोर नहीं है, लेकिन एसीपी नीति सिंह (रसिका दुग्गल) का वैवाहिक जीवन जरूर रह-रह कर उथल-पुथल का शिकार होता है।

देखें या न देखें

जिन दर्शकों ने पहला सीजन देखा है, उन्हें दूसरा सीजन भी खासा पसंद आएगा। क्राइम शो पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह सीजन खासा मनोरंजक होगा। सनसनीखेज पसंद करने वाले दर्शकों को यह शो जरूर देखना चाहिए।

निर्देशक-तनुज चोपड़ा
कलाकार-शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग,
आदिल हुसैन, अनुराग अरोड़ा , सिद्धार्थ भारद्वाज , तिलोत्तमा शोम और जतिन गोस्वामी आदि

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार, स्तंभकार एवं अनुवादक हैं)

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments