
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन किया गया। बुधवार को बास्केटबॉल कोर्ट पर 03 मैच खेले गए। 02 मैच छात्रों का एवं एक 01 मैच छात्राओं के बीच खेला गया। प्राचार्य रोशन भारती ने तीनों मैचों का उद्घाटन करते हुए कहां कि सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। अन्तिम मैच छात्रों के बीच खेला गया, जिसमें स्कोर 47-44 रहा।
राजकीय महाविद्यालय, कोटा के खेल मैदान में गुरूवार को रस्सा कशी का खेल आयोजित किया गया, जिसमें छात्र वर्ग में विवेकानन्द हाऊस एवं प्रताप हाऊस उप विजेता रहे। छात्रा वर्ग में रानी लक्ष्मी बाई हाऊस विजेता और रानी अहिल्या बाई हाऊस उप विजेता रहें।
खेल प्रभारी प्रो. हरिनारायण कोली ने सफल खेल आयोजन के लिए पी.टी.आई. रवि चौधरी एवं खेल समिति को धन्यवाद् दिया एवं इस प्रकार के खेल आयोजन कर छात्र-छात्राओं में खेल भावना एवं प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के लिए प्राचार्य जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
खेल प्रतियोगिता के दौरान खेल प्रभारी प्रो. हरिनारायण कोली, सह प्रभारी डॉ. अमिताव बासु, खेल अधिकारी रवि चौधरी, वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. शालिनी भारती, प्रो. दीपा चतुर्वेदी, प्रो. लक्ष्मी चन्द्र अग्रवाल, प्रो. विवेक शंकर, प्रो. जया शर्मा, प्रो. संदीप सिंह चौहान, प्रो. विवेक कुमार मिश्र, प्रो. आदित्य कुमार गुप्ता, प्रो. हरकेश बैरवा, प्रो. राजेश कुमार बैरवा, प्रो. रामावतार मेघवाल, डॉ. विनीता राय, प्रो. मंजू गुप्ता, प्रो. वन्दना शर्मा, डॉ. महावीर प्रसाद साहू, डॉ. राधा कृष्ण मीण, डॉ. बसन्त लाल बामनिया, डॉ. तलविन्द कौर उपस्थित रहे।