
-सब जूनियर ग्रुप की विजेता रही बंसल सुपर किंग्स
कोटा.बंसल पब्लिक स्कूल, कोटा एवं मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में बंसल पब्लिक स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर बंसल प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकैडमी के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप के रोमांचक फाइनल मैच में बंसल रॉयल्स ने बंसल सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर खिताब जीत लिया। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए प्रिंस मौर्य ने 111 रन की शतकीय पारी खेली व सूर्यांश ने 94 रन, विवान ने 72 बनाए तथा गेंदबाजी करते हुए नियंक ने दो विकेट, सूर्यांश, गौरव ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच में प्रिंस मौर्य प्लेयर ऑफ द मैच रहे। सब जूनियर ग्रुप के फाइनल मैच में बंसल सुपर किंग्स ने बंसल रॉयल्स को 26 रन से हराया जिसमें बल्लेबाजी करते हुए सम्राट राठौर ने 33 रन व हृयान ने 30 रन बनाए तथा गेंदबाजी करते हुए रचित, अनय जैन ने दो-दो विकेट, सम्राट राठौर, अथर्व ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच में रचित मैन ऑफ द मैच रहे। प्रतियोगिता के जूनियर ओर सब जूनियर ग्रुप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विवान सोमानी व रचित शर्मा रहे तथा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रिंस मौर्य व सम्राट राठौर, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सक्षम जैन व अनय जैन, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक अनंत सारस्वत, अथर्व वर्मा तथा अपकमिंग प्लेयर पराग्य शर्मा, निलेश कुमार रहे। अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि बारां जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष पवन दिलावर, अनुराग रहे तथा प्रशांत त्यागी, दीपक भाटिया, भावेश भट्ट, पार्थ शर्मा, कार्तिक अपूर्वा सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।