
कोटा। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 9 से 15 दिसंबर के बीच दिल्ली में आयोजित होने वाली 68वी अंडर 19 बालक/ बालिका विद्यालयी राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता में कोटा महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी के तीन खिलाड़ी अलग अलग भार वर्ग में राजस्थान टीम के साथ प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि बालिका वर्ग में अक्षी पंचोली और बालक वर्ग में आदित्य भारती व नवदीप वर्मा का चयन किया गया है। कोटा के अलग- अलग स्कूलों में अध्ययनरत इन खिलाड़ियों को कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल, कोटा वूशु एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवभगवान गोदारा, कोच सूरज गौतम व जिला शिक्षा अधिकारी शिवराज चौधरी ने बधाई देते हुए प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ रवाना किया।