
कोटा। मेजर ध्यानचंद अकादमी एवं त्रिपाठी एडविक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 28वीं अखिल भारतीय संग्राम सिंह कप हॉकी प्रतियोगिता 22 दिसबर से 24 दसबर तक बाधित बाल विकास केन्द्र के मैदान पर आयोजित की जाएगी।
आयोजन सचिव भूपेन्द्र सिंह खींची ने बताया कि इस वर्ष अखिल भारतीय अंडर 14 प्रतियोगिता में ग्रासरूट कोलकाता, मुज़फ्फर नगर, वाराणसी यूपी, हीरोज क्लब झांसी, यमुना नगर, हरियाणा हॉकी, भीलवाडा राजस्थान, मंदसौर, राजसमंद की टीमें भाग लेंगी।
यह प्रतियोगिता लीग के आधार पर खेली जाएगी। टॉप दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह दोपहर दो बजे होगा। इसमें आई जी प्रसन्न कुमार खमेसरा तथा कोटा एसपी अमृता दुहन मुख्य अतिथि होंगे। ओलंपियन अशोक कुमार गेस्ट आॅफ आॅनर होंगे।